
RITU IVF उत्तर भारत की पहली IVF लैब, IMT Matcher डिवाइस स्थापित…
रितु IVF ने उत्तर भारत में पहली बार आईएमटी मैचर डिवाइस स्थापित कर रचा कीर्तिमान
अन्य IVF के पास भी उपलब्ध नहीं है IMT मैचर की सुविधा
IVF प्रक्रिया अब होगी 100% सुरक्षित, मिसमैच की आशंका खत्म
डॉ. रितु अग्रवाल का दावा – हर दंपती को मिलेगी भरोसेमंद और सटीक सुविधा
भविष्य में AI तकनीक से और अधिक स्मार्ट बनेगी लैब, चयन प्रक्रिया होगी और उन्नत
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर के सोडाला स्थित रितु आईवीएफ क्लिनिक ने इनफर्टिलिटी के इलाज में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब यह क्लिनिक उत्तर भारत का पहला ऐसा आईवीएफ सेंटर बन गया है जहां आईएमटी मैचर डिवाइस (IMT Matcher Device) जैसी आधुनिकतम तकनीक को IVF लैब में शामिल किया गया है। गुरुवार को पत्रकारों से रुबरु होते हुए डॉ ऋतु अग्रवाल ने यह जानकारी साझा की।

RITU IVF became the first IVF lab in North India to install IMT Matcher device…DR ritu agarwal
Read also: 18 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?
क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ. ऋतु अग्रवाल ने बताया कि यह इलेक्ट्रॉनिक विटनेसिंग सिस्टम IVF प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और सटीक बना देगा। इस डिवाइस की मदद से लैब में रखे महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु की सही पहचान सुनिश्चित की जाती है, जिससे मिसमैच की कोई गुंजाइश नहीं रहती।
क्या है IMT Matcher और कैसे करेगा IVF प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित?
IMT Matcher एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग सिस्टम है, यानि एक बार कोड सिस्टम से ये ऑपरेट होता है, जो लैब में अंडाणु व शुक्राणु के सैंपल को स्कैन कर उनके सही मेल की पुष्टि करता है। यदि किसी भी स्तर पर कोई मिक्सअप की आशंका होती है, तो यह डिवाइस तत्काल अलार्म के माध्यम से चेतावनी देता है। इससे प्रक्रिया में 100% सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
Read also:अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चौंकाने वाला खुलासा: कैप्टन ने खुद रोकी फ्यूल सप्लाई…!
AI से लैस होगी भविष्य की लैब
डॉ. ऋतु अग्रवाल ने आगे बताया कि रितु आईवीएफ की लैब को आने वाले समय में एआई आधारित टूल्स से भी जोड़ा जाएगा, जिससे अंडाणु और शुक्राणु के चयन की प्रक्रिया और भी अधिक वैज्ञानिक और कुशल हो सकेगी।
Read also:राजस्थान बना सहकारिता में अग्रणी राज्य, दादिया में सहकार और रोजगार उत्सव में बोले अमित शाह बोले…!
यह कदम उन निःसंतान दंपतियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो वर्षों से मातृत्व-पितृत्व के सुख की तलाश में हैं। रितु आईवीएफ ऐसे कपल्स के लिए भरोसे की नई पहचान बनकर उभर रहा है।
RITU IVF के बारे में:
RITU IVF राजस्थान में पिछले दो साल से कार्य कर रहा है। डॉ ऋतु अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो साल में अब तक 450 से अधिक पेशेन्ट हमारे क्लिनिक पर आए। इन सभी पेशेन्ट्स में से करीब 80% को प्रेगनेंसी में एक ही बार में सफलता मिली।
बाकी 20% पेशेन्ट्स को दूसरी बार में सफलता मिली। डॉ. ऋतु अग्रवाल ने बताया कि सेरोगेसी की प्रक्रिया में एक लाइसेंस लेना होता है इसलिए अभी उनके यहां सेरेगेसी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
शादी के 27 साल बाद RITU IVF पर इन्हें मिली अपनी संतान: सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Read also:धर्मांतरण रैकेट का विदेशी कनेक्शन आया सामने, ED को छांगुर की 40 करोड़ की प्रॉपर्टी का चला पता
IVF से जुड़े कुछ अहम सवाल और उनके जवाब
IVF क्या है?
IVF यानी In Vitro Fertilization एक प्रजनन तकनीक है जिसमें महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु को लैब में मिलाया जाता है और निषेचन के बाद भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है।
IVF कब अपनाना चाहिए?
-
लंबे समय से संतान न होना (1 साल या अधिक)
-
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज या डैमेज
-
एंडोमेट्रियोसिस या पीसीओएस की समस्या
-
स्पर्म की संख्या या गुणवत्ता कम होना
-
पहले की प्रजनन तकनीक जैसे IUI से असफल प्रयास
-
उम्र बढ़ने पर (35 वर्ष से ऊपर)
- महिलाओं के लिए इसकी उम्र 50 वर्ष है वहीं पुरुषों के लिए 55वर्ष है
IVF की प्रक्रिया कैसे होती है?
-
ओवेरियन स्टिमुलेशन:
हार्मोन इंजेक्शन से महिला के अंडाशय को अंडाणु बनाने के लिए उत्तेजित किया जाता है। -
एग रिट्रीवल (Egg Collection):
अंडाणुओं को अंडाशय से एक छोटी सर्जरी द्वारा निकाला जाता है। -
फर्टिलाइजेशन:
लैब में अंडाणु और शुक्राणु को मिलाया जाता है। -
एंब्रियो डेवलपमेंट:
कुछ दिन तक भ्रूण (एंब्रियो) को लैब में विकसित किया जाता है। -
एंब्रियो ट्रांसफर:
सर्वश्रेष्ठ भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। -
प्रेगनेंसी टेस्ट:
लगभग 10-14 दिन बाद ब्लड टेस्ट से पुष्टि की जाती है कि गर्भधारण हुआ है या नहीं। - कितना खर्च
IVF की प्रोसेस में लगभग 80 से 95हजार रुपए का खर्च आता है।
IVF क्यों है प्रभावी?
-
सुरक्षित और वैज्ञानिक प्रक्रिया
-
सफल गर्भधारण की संभावना अधिक
-
नवविवाहित से लेकर उम्रदराज दंपतियों के लिए फायदेमंद
-
एडवांस टेक्नोलॉजी से सटीकता और सफलता दर बढ़ी
————————–
IVF Clinic Jaipur, Ritu IVF, IMT Matcher Device India, Safe IVF Treatment, Advanced IVF Lab, IVF Technology India, Dr. Ritu Agrawal IVF Expert, Secure Fertility Treatment, Jaipur IVF Center, Electronic Witnessing IVF, #RituIVF, #JaipurNews, #IVFSuccess, #AdvancedIVFTechnology, #IMTMatcher, #FertilityClinic, #SafePregnancy, #DrRituAgrawal, #MedicalInnovationIndia,