केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे की माता माधवी राजे सिंधिया का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे की माता माधवी राजे सिंधिया का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे की माता माधवी राजे सिंधिया का निधन

जयपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। 3 महीने से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में उनका इलाज चल रहा था। सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस के साथ देवलोक गमन किया।

माधवी सिंधिया एक शाही परिवार से हैं, उनके मायके का भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधप्रधानमंत्री रहे हैं। किसी वक्त में वो राणा डायनेस्टी के मुखिया भी रहे थे।  माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है। साल 1966 में ग्वालियर के महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया से नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी का विवाह हुआ, जानकारी हो कि 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी (यूपी) के नजदीक तत्कालीन कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी।

दूसरी खबर परिवार की ओर से संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com