
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में “संकल्प, सेवा और सम्मान”.
“संकल्प, सेवा और सम्मान” का त्योहार अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में हुआ भव्य आयोजन
“पहला सुख, निरोगी काया” पर चेयरमैन जेपी अग्रवाल का व्याख्यान
ईश्वर हुनर सबको देता ह, किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है: जेपी अग्रवाल
अनुशासन दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम के बिना कुछ नहीं: चेयरमैन
उदयुपर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजलि के संस्थापक जेपी अग्रवाल एवं वाइस चांसलर डॉक्टर राकेश व्यास रहे, जिन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की।
आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई इसके बाद गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्टाफ बंधुओं और छात्रों ने अपनी रंग बिरंगी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नर्सेज ने स्किट के माध्यम से एक नर्स के जीवन में एक जिंदगी कितना मायने रखती है, का अद्भुत चित्रांकन किया। स्किट की शानदार प्रस्तुति पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
ईश्वर हुनर सबको देता ह, किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है: जेपी अग्रवाल
गीतांजलि के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि सफल जीवन जीने के लिए अनुशासन, दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपने संबोधन में स्टाफ एवं छात्रों को पहला सुख निरोगी काया पर भी व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर हुनर सभी को देता हैं , किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं। उन्होंने सभी को बेहतर भविष्य बनाने और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
कठिनाइयों के बाद भी चेहरे पर शिकन न होना ही असली गुण: राजीव पंड्या
डॉक्टर राजीव पंड्या प्रबंधक मानव संसाधन ने नर्स के जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद भी चेहरे पर शिकन न होने के गुणों की सराहना करते हुए विश्व की तमाम नर्सेज को काव्य पाठ के माध्यम से धन्यवाद अर्पित किया। डॉ. पंड्या ने अपने भाषण में बताया कि किस प्रकार जी.एम.सी.एच. अपने नर्सिंग स्टाफ को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उन्हें आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
मानव संसाधन भागीदारी विभाग (एच.आर.बी.पी.) द्वारा एक विशेष वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार नर्सिंग स्टाफ को नई तकनीकों और कौशल से सुसज्जित किया जा रहा है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें मनमोहक नृत्य कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे।
इस अवसर पर जी.एम.सी.एच. के वरिष्ठ अधिकारियों में सीईओ ऋषि कपूर, सीऍफ़ओ रोशन जैन, सीएनओ विजेंद्र सिंह राठौर, गीतांजलि यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मयूर रावल व विभागों के एचओडी, डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव पंड्या और राधिका ने संयुक्त रूप से किया।