तृतीय श्रेणी शिक्षक में महिला आरक्षण सरकार की महत्वपूर्ण पहल: दिया कुमारी

तृतीय श्रेणी शिक्षक में महिला आरक्षण सरकार की महत्वपूर्ण पहल: दिया कुमारी

राज्य सरकार महिलाओं-युवाओं के कल्याण के लिए कटिबद्ध – दिया कुमारी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण पहल

 

जयपुर।  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya kumari) ने महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बजट (Budget) पूर्व परामर्श बैठक में महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी हैं जिनका समग्र विकास किए जाने के लिए राजस्थान और केंद्र सरकार प्रतिबद्ध हैं।

Read Also : पर्यटक शहरों में साइनेज बोर्ड करेंगे पर्यटकों की राह आसान…

 

बजट में शामिल किए जाएंगे सभी सुझाव

उप मुख्यमंत्री ने दिया कुमारी ने बजट पूर्व चर्चा में कहा कि इस बार राज्य के बजट में और आगे भी सभी के सुझावों को शामिल करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी की शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण (Reservation) देकर महिला सशक्तिकरण की एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Read Also :ओल्ड पेंशन स्कीम में बदलाव की तैयारी में राजस्थान सरकार…

बजट में महिलाओं पर रहेगा विशेष फोकस

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) की देश और प्रदेश की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन अनुसार राज्य में महिलाओं का सशक्त योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से उत्थान करने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक महिला वित्त मंत्री होने के नाते राज्य के बजट में महिलाओं का विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com