
रावतभाटा-कोटा रोड़ जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरु, बाल किशन गुलाटी के प्रयास लाए रंग…
रावतभाटा–कोटा रोड पर गड्ढों से राहत, पैचवर्क शुरू
लंबे समय से जर्जर सड़क पर अब सुधार की उम्मीद
युवा भाजपा नेता बाला भैय्या के प्रयासों से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
बरसात में बिगड़ी सड़क अब बनेगी सुगम
लाइफलाइन मार्ग पर शुरू हुआ पैचवर्क, सफर होगा आसान
चार साल बाद भी चौड़ीकरण अधर में, ब्रेकर और दुर्गम घाटी बनी चुनौती
रावतभाटा/कोटा, dusrikhabar.com। कोटा–रावतभाटा लाइफलाइन माने जाने वाले मार्ग पर लगातार बढ़ रही परेशानियों के बीच आखिरकार राहत की शुरुआत हो गई है। बाला भैय्या के नाम से विख्यात बाल किशन गुलाटी के प्रयास अब रंग लाते नजर आ रहे हैं। लोगों को अब राहत मिल रही है। बारिश के चलते खराब हुए रावतभाटा-रोड़ पर गढ्ढों को भरने और पैचवर्क का कार्य शुरु हो चुका है।

PWD अभियंता को ज्ञापन सौंपते युवा भाजपा नेता बाल किशन गुलाटी व अन्य कर्यकर्ता
बरसात के बाद जगह–जगह बने बड़े गड्ढों से जूझ रहे यात्रियों को अब मरम्मत कार्य के माध्यम से राहत मिलने की उम्मीद है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लगभग ढाई से तीन किलोमीटर तक पैचवर्क शुरू कर दिया है। हालांकि, सड़क पर मौजूद भारी–भरकम ब्रेकरों की समस्या फिलहाल जस की तस बनी रहेगी।
यात्रियों, मरीजों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों से मिलेगी निजात

रावतभाटा से कोटा तक जाने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी। बरसात के बाद बड़े–बड़े गड्ढों ने स्थिति और बिगाड़ दी थी, जिससे यात्रियों, मरीजों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। देर रात अस्पताल से मरीजों को कोटा रेफर किए जाने पर इस टूटी सड़क के कारण लगभग दो घंटे का सफर तय करने में कई बार मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती थी।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष बाल किशन गुलाटी ने इस मार्ग की मरम्मत और सुधार के लिए लगातार आवाज उठाई थी। आखिरकार सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अब पैचवर्क शुरू कर दिया है, जिससे लोगों को शुरुआती राहत मिलने लगी है।
नेकदिल इंसान हैं बाला भैय्या: राहुल
आपको बता दें कि बाल किशन गुलाटी समाज सेवा के कार्यों में निस्वार्थ लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बाला भैय्या की वजह से सरकार में हमारी अफसर और नेता सुन लेते हैं और हमारी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। स्थानीय निवासी राहुल खत्री का कहना है कि बाला भैय्या हमारे युवा नेता ही नहीं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी हैं। गरीबों की मदद करना, उनकी समस्याओं को अपनी मानकर उनके साथ खड़े रहना उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आदेश अभी भी हवा में, अफसरों को किसका इंतजार…
हालांकि, सड़क का व्यापक चौड़ीकरण अब भी अधर में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मार्ग के महत्व को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यहां आवश्यक निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद चार वर्ष बाद भी चौड़ी सड़क का सपना अधूरा है।
विशेषकर कोलीपुरा घाटा अब भी यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यह क्षेत्र दुर्गम घाटी के रूप में जाना जाता है और यहां मोबाइल नेटवर्क भी उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में यदि किसी वाहन में खराबी आ जाए तो यात्रियों को वन क्षेत्र में वन्यजीवों के बीच फंसने जैसे जोखिम उठाने पड़ते हैं।
लंबे समय से उपेक्षित इस मार्ग पर पैचवर्क शुरू होने से थोड़ा राहत भले मिल गई हो, लेकिन स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस महत्वपूर्ण सड़क के स्थायी चौड़ीकरण और सुधार पर अब सरकार को तेजी से कदम उठाने चाहिए।
———–
Rawatbhata-Kota Road, Relief from Potholes, Patchwork, Bad Road, Widening, Kolipura Ghat, Amit Shah Letter, Public Works Department, Rawatbhata, Kota, Road Repair, Patchwork, Public Works Department, Kolipura Ghat, Rajasthan Roads, Amit Shah, Road Development,
