आमजन तक पहुंचे राहत, अधिकारी करें हर संभव प्रयास: आरुषि मलिक 

आमजन तक पहुंचे राहत, अधिकारी करें हर संभव प्रयास: आरुषि मलिक 

संभागीय आयुक्त आरुषि ए. मलिक ने ली समीक्षा बैठक

आमजन को राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास के अफसरों को निर्देश

जयपुर। जयपुर संभाग में भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के तहत लंबित विद्युत कनेक्शन, सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

Read Also: जलदाय में अधिकारी-कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया कि मिला सम्मान…!

मलिक ने अधिकारियों को जल आपूर्ति के दौरान चेकिंग के समय पायी गई अनियमितताओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्वीकृत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्य एवं अन्य स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया।

विद्युत आपूर्ति एवं अन्य संबंधित विषयों चर्चा

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि संभाग में बिजली एवं पानी बचाने हेतु आईईसी गतिविधियां की जाएं। इसमें स्वयं सेवी संगठनों,औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संभाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।

Read Also:अपनों का स्नेह, अपनत्व, और आशीर्वाद धन्यवाद

मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गर्मी एवं हीटवेव के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों से जुड़ी आवश्यक इंतजाम, सफाई व्यवस्था, दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों एवं नर्सिंग कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Read Also: पति के अंतिम संस्कार पर शानदार पार्टी, तोहफे बांटे 

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गांवों में जल स्रोतों का चिन्हीकरण किया जाये एवं यथासंभव जल स्रोतों के पास वृक्षारोपण किया जाये। वृक्षारोपण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित किया जाये एवं आने वाले मानसून में एक व्यक्ति-एक पेड़ अभियान प्रारम्भ किया जाए। वनीकरण, वृक्षारोपण कार्यों, मानसून में पौधारोपण अभियान की तैयारियों एवं विभागवार पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार ही नहीं अपितु लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किये जाने के प्रयासों के साथ-साथ इनका रख-रखाव भी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

Read Also: राजस्थान के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

बैठक में आरुषि मलिक ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं एवं संभाग के अन्य स्थलों पर जीव जन्तुओं के लिए पेयजल, खाद्य सामग्री, दवाईयों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किये। साथ ही अधिकारियों को समाचार पत्रों में प्रकाशित बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य संबंधी शिकायत एवं समस्याओं का सकारात्मक रूप से समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें।

Read Also:RMRS राशि का हो गुणवत्तापूर्ण उपचार में वाजिब उपयोग: ACS शुभ्रा सिंह

बैठक में बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com