
श्री माहेश्वरी समाज की 59वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला पोस्टर का विमोचन
सामूहिक गोठ में देंगे “जूठन नहीं छोड़ने” का संदेश
श्री माहेश्वरी समाज की 59वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला – 14 सितम्बर, विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर
जयपुर, dusrikhabar.com, श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की 59वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला रविवार, 14 सितम्बर को शाम 6 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगा। इस बार आयोजन का मुख्य संदेश रहेगा— “उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में”।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 12 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…

समाज के अध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि सामूहिक गोठ केवल मेल-मिलाप का अवसर ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक माध्यम भी है। भगवान महेश की झांकी विशेष आकर्षण रहेगी।
महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल) ने बताया कि गोठ के दौरान जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प कराया जाएगा। हर दाने को प्रसाद मानकर ग्रहण करने का संदेश दिया जाएगा और इस अभियान को रोचक बनाने के लिए सरप्राइज गिफ्ट भी रखे गए हैं।
read also:रोटरी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज सेमिनार – 21सितम्बर को जयपुर में…
महेश मेले में लगभग 15,000 समाजबंधु पारंपरिक दाल-बाटी-चूरमा का आनंद लेंगे। एक बार में 2,500 लोगों के बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी। लक्की ड्रॉ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर छह समाजबंधुओं को माहेश्वरी समाज गौरव से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन में महिला परिषद, नवयुवक मंडल एवं स्वयंसेवी टीमों की विशेष भूमिका रहेगी। देशभर से समाजबंधु इस उत्सव में शिरकत करेंगे। आयोजन को और प्रभावी बनाने के लिए एआई तकनीक का भी उपयोग होगा।
read also:..तो करोड़ों Windows PC हो जाएंगे ‘कबाड़’, क्यों है ऐसी चर्चा?

पोस्टर का विमोचन
शुक्रवार को तिलक नगर स्थित श्री माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन का पोस्टर विमोचित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश सोनी, महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल), महिला मंडल अध्यक्ष स्नेह लता साबू, सचिव ज्योति हुरकट, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अखिल भाला, सचिव प्रवीण परवाल, गोठ संयोजक नवीन सोमानी, गोठ कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मांधना, मेला संयोजक अशोक लदड़, मेला कोषाध्यक्ष धीरज मालपानी, टिकट संयोजक मनोज मालपानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
