रियल लाइफ हीरोज को मिला सम्मान: गीतांजली हॉस्पिटल स्टाफ को गुड समेरिटन अवॉर्ड

रियल लाइफ हीरोज को मिला सम्मान: गीतांजली हॉस्पिटल स्टाफ को गुड समेरिटन अवॉर्ड

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में मानवता की मिसाल

ट्रॉमा व इमरजेंसी स्टाफ को मिला विशेष सम्मान

गीतांजली हॉस्पिटल ने दिया सेवा और समर्पण का संदेश

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में गुड समेरिटन अवॉर्ड देकर उन रियल लाइफ हीरोज को सम्मानित किया गया जिन्होंने सड़क हादसों में घायलों की मदद कर मानवता का परिचय दिया। इस अवसर पर राजस्थान परिवहन विभाग, सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

read also: 29 अगस्त 2025 का पंचांग और राशिफल: जानें आज का शुभ-अशुभ समय और भाग्यांक का प्रभाव

सड़क सुरक्षा और मानवता की सीख

स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाना और जरूरत के समय आगे आने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना था। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उनकी प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।

read also:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वीं बार दौरे पर पहुंचे जापान…

गीतांजली हॉस्पिटल के स्टाफ बने उदाहरण

इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के एक्टिव ट्रॉमा और इमरजेंसी स्टाफ – रेनू कोठारी, राहुल जैन, भगवती मेनारिया, नरेंद्र सिंह, भूपेश मेघवाल, पंकज सालवी, मनोज शर्मा, सुरेश पालीवाल, चिराग त्रिवेदी, भगवती लोहार, अतुल त्रिपाठी, भूषण गर्ग और मूकुल डांगी को गुड समेरिटन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

read also:मोहन भागवत के बड़े बयान ने बदले भविष्य की राजनीति के मायने… न 75 साल पर रिटायर होऊंगा…!

हॉस्पिटल के सीईओ ऋषि कपूर और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह ने सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए और कहा कि ये स्टाफ सदस्य समाज के लिए मानवता और सेवा की सच्ची मिसाल हैं। मानवता और सेवा का प्रेरणास्रोत

यह कार्यक्रम न केवल ट्रॉमा केयर और इमरजेंसी सेवाओं की अहमियत को रेखांकित करता है, बल्कि शहरवासियों के लिए भी प्रेरणादायक संदेश देता है।
गुड समेरिटन अवॉर्ड पाकर सम्मानित हुए इन रियल लाइफ हीरोज ने यह साबित कर दिया कि सड़क हादसों में घायलों की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

read also:उदयपुर में भालू ने 2 युवकों पर किया हमला: बैल को खोजने जंगल में गए थे, रेंजर बोले- टीम सतर्क मोड पर

————————

गीतांजली हॉस्पिटल, गुड समेरिटन अवॉर्ड, सड़क सुरक्षा जागरूकता, रियल लाइफ हीरोज, ट्रॉमा व इमरजेंसी स्टाफ, उदयपुर हॉस्पिटल अवॉर्ड, मानवता की सेवा, #GeetanjaliHospital #GoodSamaritanAward #UdaipurNews #RoadSafetyAwareness #RealLifeHeroes #TraumaCare #Humanity

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com