RCDF को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना-उम्मीद से अधिक सफलता: IAS श्रुति भारद्वाज

RCDF को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना-उम्मीद से अधिक सफलता: IAS श्रुति भारद्वाज

तीन शहरों के लोगों के लिए खुशखबरी…!

सरस डेयरी 2025 में देगी भरतपुर-नाथद्वारा-बांसवाड़ा के लोगों को तोहफा…

भरतपुर, नाथद्वारा और बांसवाड़ा में लगेंगे नये सरस डेयरी प्लान्ट   

पाली में पाउडर प्लान्ट, कोटा में पशु आहार संयंत्र लगाने की तैयारी

भीलवाड़ा में यूएचटी तथा बाईपास प्रोटीन संयंत्र लगाएगी RCDF

बीते वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर मिली RCDF को सराहना और उम्मीद से अधिक सफलता: IAS श्रुति भारद्वाज

 
जयपुर, (dusrikhabar.com)। साल 2025 की शुरुआत में ही राज्यभर के दुग्ध उत्पादकों के लिये  खुशखबरी है। नाथद्वारा जिले में 48 करोड़ रुपये और बांसवाड़ा जिले में 31 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के नवीन दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो जायेगा और मार्च, 2025 के अन्त तक इनका लोकार्पण भी हो जायेगा। इससे दोंनो जनजाति बाहुल्य जिलों के लाखों दुग्ध उत्पादकों के साथ-साथ आम उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे। (New Saras Dairy plants will be set up in Bharatpur Nathdwara and Banswara)

IAS श्रुति भारद्वाज, RCDF प्रबंध निदेशक

इसी प्रकार भरतपुर में भी 45 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का नया डेयरी प्लान्ट स्थापित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुऐ राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि साल 2025 में ही कोटा जिले में 150 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का नवीन पशु आहार संयंत्र और पाली में 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का नवीन अत्याधुनिक पाउडर प्लान्ट लगाया जायेगा। भीलवाड़ा जिले में 65 करोड़ रुपये की लागत से नवीन यूएचटी प्लान्ट की स्थापना की जायेगी जिससे दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को लम्बी अवधि तक सुरक्षित रखा जा सकेगा।

2025 में RCDF करेगा श्वेत क्रांति में विस्तार

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में 150 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के नवीन अत्याधुनिक बाईपास प्रोटीन संयंत्र की स्थापना भी वर्ष 2025 में ही पूरी कर ली जावेगी। वर्ष 2025 में ही बीकानेर में चीज के उत्पादन के लिये नवीन चीज प्लान्ट की स्थापना भी पूरी कर ली जावेगी। साल के अन्त तक जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर और गंगानगर के दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के विस्तारीकरण और आरसीडीएफ द्वारा वर्तमान में संचालित पशु आहार  संयंत्रों की क्षमता के विस्तार करने की भी योजना है। 

सरस के नवाचारों को मिली उम्मीद से ज्यादा सफलता

फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ द्वारा पिछले तीन माह में किये गये नवाचारों को आशातीत सफलता मिली है। इन नवाचारों में सरस घी के लिये क्यूआर कोड, सरस अमृतम अभियान, एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत राज्यभर में सरस मिठाईयों की बिक्री और सरस स्व-रोजगार योजना 2024 शामिल हैं। आरसीडीएफ द्वारा सरस घी की बिक्री में पिछले केवल तीन माह में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में आरसीडीएफ एवं सम्बद्व जिला दुग्ध संघों द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक वित्तीय लाभ अर्जित किया है।

RCDF की राष्ट्रीय स्तर पर हुई सराहना 

वर्ष 2024 में आरसीडीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में आरसीडीएफ को दो श्रेणियों में गोपाल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जो पशुपालन एवं डेयरी विकास के क्षेत्र में प्रतिष्ठित अवार्ड है। इससे पूर्व एनडीडीबी के हीरक जयन्ति वर्ष के अवसर पर आणंद में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा दुग्ध संघ में गोबरधन योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को चूल्हे के लिये गैस, खेत के लिये खाद और कार्बन क्रेडिट के रुप में अतिरिक्त आय की सराहना की थी। 
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com