रावत मिष्ठान भंडार (RMB) के जगतपुरा आउटलेट का शुभारंभ…

रावत मिष्ठान भंडार (RMB) के जगतपुरा आउटलेट का शुभारंभ…

जगतपुरा में रावत मिष्ठान भंडार के नए आउटलेट की शुरुआत 

जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे लोकार्पण समारोह में 

जयपुर शहर की कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं भूदेव देवड़ा के न्यौते पर 

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। गुलाबी नगरी में स्वाद के शौकीनों के लिए रावत मिष्ठान भंडार की मावा और प्याज की कचौरी अब जयपुर शहर का दूसरा कौना कहे जाने वाले इलाके यानि अक्षयपात्र के नजदीक, जगतपुरा में भी मिलेगी। रावत मिष्ठान भंडार ने जयपुर शहर और राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत और विदेशों में भी अपनी प्याज और मावा कचौरी का चटकारा लोगों के जुबां पर लगा दिया है।

 

अब जयपुर शहर में जगतपुरा में RMB यानि रावत मिष्ठान भंडार ने अपने छठे आउटलेट का शुभारंभ कर दिया है। RMB के इस आउटलेट पर न सिर्फ रावत की मिठाइयां बल्कि रेस्टोरेंट में बैठकर भी लोग यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद का मजा ले सकेंगे।

जगतपुरा, रावत मिष्ठान भंडार पर पहुंचे जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, विधायक गोपाल शर्मा और भूदेव देवड़ा(चेयरमैन RMB) एवं अन्य अतिथि

मंत्री सुरेश रावत, विधायक गोपाल शर्मा ने दी भूदेव देवड़ा को बधाई

आउटलेट शुभारंभ के अवसर पर RMB के चेयरमैन भूदेव देवड़ा ने लोकार्पण के मौके पर पहुंचे लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि हम गुणवत्ता, प्यार और भरोसे के साथ लोगों को यहां पर भी मिठाइयां सर्व करेंगे। आउटलेट के लोर्कापण के मौके पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सिविल लाइन्स क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे। मंत्री सुरेश रावत और विधायक गोपाल शर्मा ने भूदेव देवड़ा को नए आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अतिथियों का RMB चेयरमैन भूदेव देवड़ा और उनकी पत्नी डॉ. आज्ञा देवड़ा ने स्वागत द्वार पर मौजूद रहकर आत्मीयता से स्वागत किया।

घर और व्यापार में पत्नी डॉ. आज्ञा देवड़ा की भूमिका सराहनीय

आपको बता दें कि RMB के चेयरमैन भूदेव देवड़ा की पत्नी डॉ. आज्ञा देवड़ा जो कि RMB ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं, ने कहा हम अपने पूर्वजों की विरासत और बरसों से लोगों में हमारी मिठाइयों के स्वाद को बरकरार और प्रदेशवासियों से हमारे रिश्ते और मजबूत हों ऐसा प्रयास करने के क्षेत्र में हमने एक कदम और बढ़ाया है। गौरतलब है कि डॉ. आज्ञा देवड़ा प्रोफशनली MBBS डॉक्टर हैं लेकिन वे अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका हाथ बंटा रही हैं।

रावत मिष्ठान भंडार जगतपुरा डॉ आज्ञा देवड़ा (बाएं) एवं देवड़ा परिवार के अन्य सदस्य

जयपुर में रावत मिष्ठान भंडार का छठा आउटलेट

रावत मिष्ठान भंडार के जयपुर शहर में पोलोविक्ट्री, सोढाला, नारायण सिंह सर्किल, गौरव टावर मालवीय नगर, एयरपोर्ट पर पांच आउटलेट हैं इसके बाद शहर में स्वाद के शौकीन लोगों तक अपनी पहुंच और आसान करते हुए जगतपुरा में रावत मिष्ठान भंडार के छठे आउटलेट का शुभारंभ किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com