
राजस्थान के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में ग्रहण किया पदभार
वरिष्ठ IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी
पुलिस मुख्यालय में शर्मा को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पद ग्रहण से पहले किया परेड का निरीक्षण
पुलिस के तमाम पदाधिकारियों से रुबरु हुए नए डीजीपी राजीव शर्मा
1990 बैच के IPS राजीव शर्मा दो साल रहेंगे DGP के पद पर, राजस्थान के 6 जिलों में रह चुके हैं पुलिस अधीक्षक
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर(dusrikhabar.com)। राजस्थान पुलिस नए मुखिया बने 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा। शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय (PHQ), जयपुर में IPS राजीव शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया। राजीव शर्मा का कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

राजीव शर्मा ने संभाला डीजीपी का पदभार
पुलिस सेवा में 30 साल से भी अधिक का अनुभव रखने वाले राजीव शर्मा राजस्थान के डीजीपी पद की नियुक्ति से पहले नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।
राजीव शर्मा ने सीएम का जताया आभार, पुलिसिंग में राजस्थान को देश में मॉडल राज्य बनाने की कही बात
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के अवसर को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे, मुख्यमंत्री महोदय और राज्य सरकार ने जो विश्वास जताया है उसके उन्होंने आभार जताया और कहा कि राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना हमेशा मेरा लक्ष्य रहेगा, हम संयुक्त प्रयास कर पुलिसिंग दृष्टि से राजस्थान को पूरे देश में मॉडल राज्य बनाएंगे।

राजीव शर्मा ने संभाला डीजीपी का पद, मीडिया से बात करते हुए
उन्होंने पुलिस के व्यवहार को लेकर कहा कि प्रत्येक थाना आम व्यक्ति के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का अच्छा व्यवहार हो तथा अपराधों पर नियंत्रण पर फोकस हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। मेरा ये प्रयास रहेगा कि पूरा पुलिस महकमा पूरी तत्परता, संवेदनशीलता के साथ टीम पुलिस राजस्थान काम करे। उन्होंने जनता और अपनी टीम को ये मैसेज दिया कि सब मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएं और बढ़ते साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास अपना लक्ष्य रखें।
राजस्थान प्रदेश के पुलिस विभाग को नया मुखिया मिल गया है, IPS राजीव शर्मा तय समय पर पदभार ग्रहण करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पुलिस गार्ड ने अपने नए मुखिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और नए डीजीपी ने परेड का निरीक्षण किया।

नए डीजीपी का पद संभालने के बाद राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की, मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश के पुलिस विभाग का मुखिया बनने पर बधाई और शुभकामाएं दीं। नए डीजीपी राजीव शर्मा ने भी अपना दायित्व निभाते हुए सीएम से प्रदेश को देशभर में मॉडल स्टेट बनाने का किया वादा।
राजस्थान में पहले भी निभाई कई जिम्मेदारियां
राजीव शर्मा राजस्थान में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) और राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) के महानिदेशक (DG) के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा, जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर उनकी सेवाएं सराही गई हैं। उन्होंने जयपुर ट्रैफिक पुलिस, CBI जयपुर, और CBI दिल्ली में भी एसपी के रूप में जिम्मेदारियां संभाली हैं।
प्रोफेशनल छवि, सख्त प्रशासक
राजीव शर्मा की छवि एक कुशल प्रशासक, कठोर अनुशासनप्रिय अधिकारी और विजनरी लीडर के रूप में मानी जाती है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़े कदम उठाने और पुलिसिंग में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वे जाने जाते हैं। राज्य के नए डीजीपी के रूप में राजीव शर्मा से उम्मीद की जा रही है कि वे कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे, महिलाओं की सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण, और पुलिसिंग में पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे। राज्य सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति के बाद पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

