राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन

राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने तीनों प्रमुख श्रेणियों में लहराया परचम

भारत सरकार ने घोषित किए राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड—आरसीडीएफ ने लगातार दूसरे वर्ष रचा इतिहास

राजस्थान की डेयरी समितियों, दुग्ध उत्पादकों और तकनीशियन को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

26 नवंबर को दिल्ली में होगा अवार्ड वितरण—देशभर के 2081 आवेदकों में से चुने गए विजेता

विजय श्रीवास्तव,

दिल्ली,dusrikhabar.com।  भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित सम्मान में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) ने इस वर्ष भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए तीनों प्रमुख श्रेणियों में अवार्ड अपने नाम किए हैं। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवंबर, 2025 को दिल्ली में होने वाले समारोह में ये अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

read also:आरसीडीएफ को तीन पुरस्कार

आरसीडीएफ ने जीते तीनों बड़े राष्ट्रीय अवार्ड — राजस्थान का परचम लहराया

भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 में आरसीडीएफ ने लगातार दूसरा वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों श्रेणियों में जीत हासिल की है। खास बात यह है कि हर श्रेणी में आरसीडीएफ को अवार्ड मिला है, जो राज्य के डेयरी विकास की मजबूत दिशा को दर्शाता है।

बेस्ट डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी — घिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति (जयपुर)

  • पुरस्कार: रु. 3,00,000, मेरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह

  • यह सम्मान जयपुर जिला दुग्ध संघ की उत्कृष्ट कार्य प्रणाली का प्रमाण है।

बेस्ट डेयरी फार्मर — हर्षित झुरिया (सीकर)

  • पुरस्कार: रु. 2,00,000, मेरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह

  • दुग्ध उत्पादन और गुणवत्ता सुधार में उनके योगदान की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई।

बेस्ट AI टेक्नीशियन — विकास कुमार (हनुमानगढ़)

  • AI तकनीकी सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य के लिए चयन

  • इन्हें मेरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

इन सभी उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि आरसीडीएफ राजस्थान देश के डेयरी क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

read also:SMS-हॉस्पिटल की पार्किंग में करप्शन,निजी खाते में जा रहा पैसा: एडिशनल MOIC ने दिया इस्तीफा, कैश कलेक्शन में बताया बड़ा भ्रष्टाचार

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा की माया देवी को पुरस्कार दिया

पिछले वर्षों में भी चमका है राजस्थान, राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ती पहचान

आरसीडीएफ और इससे जुड़े जिला दुग्ध संघों को इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।

  • अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भीलवाड़ा की माया देवी और आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज को कार्बन क्रेडिट की पहली किस्त सौंपी थी।

  • राज्य में फ्लैक्सी बायोगैस पायलट प्रोजेक्ट को भी राष्ट्रीय सराहना मिली।

  • पिछले वर्ष आरसीडीएफ को दो गोपाल रत्न अवार्ड मिले थे।

  • हाल ही में जैसलमेर में मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में आरसीडीएफ के नवाचारों की सराहना की गई।

इन उपलब्धियों ने राजस्थान को राष्ट्रीय डेयरी मानचित्र पर और भी मजबूत पहचान दिलाई है।

read also:Al-Falah के फाउंडर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने किया अरेस्ट, दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक्शन

राजस्थान सरकार ने दी बधाई, नवाचार जारी रखने का संकल्प

राजस्थान के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सभी विजेताओं और राज्य के दुग्ध उत्पादकों को बधाई देते हुए कहा कि डेयरी विकास के क्षेत्र में राजस्थान नवाचारों और प्रगतिशील प्रयासों से देश में अग्रणी बना रहेगा। यह सम्मान राज्य के मेहनती दुग्ध उत्पादकों की उपलब्धि है।”

मेहनत और परिश्रम के वाकई हकदार हैं राजस्थान के दुग्ध किसान: श्रुति भारद्वाज

आरसीडीएफ प्रशासक एवं प्रबंधक वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड के राजस्थान को तीन श्रेणियों में पुरस्कार के लिए नामित होने पर राजस्थान के दुग्ध पशुपालक किसानों को बधाई दी।

read also: डसेलडोर्फ का राइन टॉवर आर्किटेक्चर और इतिहास का अद्भुत संगम…

भारद्वाज ने इस पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, राजस्थान के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत का भी मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के दुग्ध किसानों की मेहनत और परिश्रम ने उन्हें देश में जो मान सम्मान दिलाया है वाकई ये लोग उसके हकदार हैं। 

प्रतिष्ठित अवार्ड, 2081 आवेदकों में से चुने गए विजेता

भारत सरकार का राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड वर्ष 2021 से पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। इस वर्ष देशभर से कुल 2081 आवेदनों में से चयनित विजेताओं को 26 नवंबर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

read also:फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट का को-प्रोड्यूसर और वेंडर गिरफ्तार: मूवी बनाने के नाम पर डॉक्टर से 30 करोड़ रुपए हड़पे, 200 करोड़ की कमाई का लालच दिया

———- 

Rashtriya Gopal Ratna Award 2025, RCDF Rajasthan, Milk Producer, Best Dairy Co-operative Society, Best Dairy Farmer, AI Technician, Dairy Development Rajasthan, #Rakdf, #Rajasthan Dairy, #Gopal Ratna Award 2025, #Dairy News, #Jaipur, #Sikar, #Hanumangarh, #Dairy Development, #National Dairy Awards, #Rajasthan News

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com