
राजस्थान का पहला और नवीनतम तकनीकी आधारित सीमन लैब बस्सी में…
जल्द होगी अत्याधुनिक सैक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना
राजस्थान का पहला और नवीनतम तकनीकी आधारित प्लान्ट बस्सी में
आरसीडीएफ, आरएलडीबी और एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के बीच त्रिस्तरीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह और पशुपालन सचिव डॉ समित शर्मा भी रहे उपस्थित।
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025 के तहत कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में राजस्थान का पहला और नवीनतम तकनीकी आधारित प्लान्ट बस्सी में स्थापित किया जायेगा। भारत सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से लगने वाले सैक्स सॉर्टेड सीमन लैब में दस लाख डोजेज प्रतिवर्ष का उत्पादन होगा। बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादकों को प्रति डोज 75 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा।
सैक्स सॉर्टेड सीमन लैब में 90 प्रतिशत बछड़ी (Female Calf) का उत्पादन होगा। इससे राज्य के लाखों दुग्ध उत्पादको को सस्ती दर पर सैक्स सॉर्टेड सीमन मिलेगा।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

सैक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना के लिए त्रिस्तरीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह और पशुपालन सचिव डॉ समित शर्मा, RCDF प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि बस्सी में सैक्स सॉर्टेड सीमन लैब की स्थापना के लिए पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत की उपस्थिति में आरसीडीएफ, आरएलडीबी और एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के बीच त्रिस्तरीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
read also: 17 मार्च को दिल्ली में मनाया जाएगा गो प्रतिष्ठा दिवस
एनडीबीबी द्वारा विकसित भारतीय तकनीकी आधारित सैक्स सॉर्टेड सीमन सस्ती दरों पर राज्य के दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मीनेश शाह और पशुपालन सचिव डॉ समित शर्मा भी उपस्थित थे। पशुपालन सचिव डॉ शर्मा ने इस योजना के शीघ्र क्रियान्यवन पर जोर दिया ताकि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सिरमोर बनाया जा सके।
त्रिस्तरीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान एनडीबीबी डेयरी सर्विसेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सीपी देवानन्द पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आनन्द सेजरा पशुपालन एवं आरसीडीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।