मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में राजस्थान बनेगा नम्बर-1: दिया कुमारी

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में राजस्थान बनेगा नम्बर-1: दिया कुमारी

राजस्थान पर्यटन के साथ हर क्षेत्र में बनेगा नंबर एक राज्य- दिया कुमारी

निवेश के साथ-साथ राजस्थान में आएंगे 59000 प्रत्यक्ष और 10 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार

हर साल राजस्थान में दो से तीन बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी

 

जयपुर, (dusrkhabar.com)। राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री समिट 2024 के मौके पर मंगलवार को जयपुर स्थित होटल ललित में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में लगभग 142 प्रस्तावों से 14 हजार करोड का निवेश करने वाले निवेशकों का राजस्थान में स्वागत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाकर पर्यटन में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में राजस्थान को नंबर एक राज्य बनाएगी। आज के निवेश प्रस्तावों के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में 59 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

read also: कैसा रहेगा आपका आज का दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्य?

 

पर्यटन प्री समिट में द्वीप प्रज्जवलित करते मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

दिया कुमारी ने सीएम भजनलाल का जताया आभार 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खुद प्रयासरत हैं इसके लिए वे दिन रात काम कर रहे हैं अल सुबह से देर रात तक मुख्यमंत्री खुद प्लानिंग कर राजस्थान के विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से सीएम खुद जाकर राजस्थान में निवेश लाने का काम कर रहे हैं वो सराहनीय है। राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य है जिसने पर्यटन को इंस्डट्री बनाया है। राजस्थान में पहली बार है जब एक साथ 142 एमओयू हो रहे हैं। आने वाले समय में मुख्यमंत्रीजी के प्रयास से राजस्थान में हर क्षेत्र में निवेश भी आएगा और पर्यटन, वाइल्ड लाइफ, एग्रीकल्चर, ऊर्जा सभी क्षेत्रों में इंडस्ट्री भी स्थापित होंगी। जल्द ही राजस्थान एक इंडस्ट्रीयल हब बनने वाला है। 

read also: प्री समिट में 142 MOU’s से राजस्थान में 13930 करोड़ के निवेश का करार…

 

पर्यटन प्री समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत

 

राजस्थान में हर साल दो से तीन इंटरनेशनल लेवल के फेस्टिवल

दिया कुमारी ने कहा कि आगामी 7 व 9 मार्च, 2025 को IIFA -25 का जयपुर में ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा जो कि राजस्थान में पर्यटन के नये द्वार खोलेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ये इंटरनेशनल आयोजन राजस्थान में हो रहा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस आयोजन से राजस्थान के पर्यटन नई ऊचाईयां मिलेगी। दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह राजस्थान में आने वाले समय में हर साल दो से तीन इंटरनेशनल लेवल के फेस्टिवल करवाने का हमारा प्रयास जारी है, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल जी से हमें स्वीकृति मिल गई है। इससे राजस्थान में पर्यटन के साथ साथ राजस्थान आर्थिक रूप से भी समृद्ध होगा।  

read also: जब अचानक मुस्कुरा दिए सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दिया कुमारी

 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को स्मृति चिन्ह भेंट करते IAS पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह

नई पर्यटन और फिल्म पर्यटन नीति राजस्थान में जल्द 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन विभाग की ओर से नई पर्यटन नीति, नई पर्यटन यूनिट नीति, ग्रामीण पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन नीति लागू की जाएगी जिससे राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में नई संभवनाये और अवसर पैदा करेंगे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करने में दिन रात जुटे हैं । उन्होंने उपस्थित स्टेकहोल्डर्स से अपील की कि वे पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को देश में नंबर वन और एक ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने के लिए काम करे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए सभी हर संभव सहयोग उपलब्ध करवायेगी।

read also: पर्यटन सचिव रवि जैन ने दिया चौंकाने वाला आश्वासन…!

 

पर्यटन प्री समिट में मुस्कुराते हुए सीएम भजनलाल डिप्टी सीएम दिया कुमारी

मुख्यमंत्री ने प्री समिट में की ये बड़ी घोषणााएं 

  • आईलैंड पर्यटन जल्द राजस्थान में 
  • प्रदेश में जल्द ही पैलेस ऑन व्हील्स जैसी दो-तीन ट्रेनें  
  • नए पर्यटक सर्किट डेवलप हों
  • इंटरनेशनल लेवल के फेस्टिवल 
  • ट्रैवल एजंसियों को बुलाकर बड़े स्तर के सम्मेलन
  • जल्द ही ऊर्जा के क्षेत्र में 5लाख करोड़ का होगा निवेश

पर्यटन प्री समिट में मंच पर मौजूद सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा।

read also:दिल्ली से तालमेल जरूरी, सरकार गठन से पहले अब्दुल्ला का बड़ा बयान, क्या है इसके पीछे की कहानी

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में पैलेस ऑन व्हील्स जैसे और भी ट्रेनें चलेंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री समिट में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, पर्यटन सचिव रवि जैन और RTDC एमडी सुषमा से कहा कि राजस्थान में ऐसी ही दो-तीन ट्रेंने और चलाने की तैयारी करो दो तीन पर्यटक सर्किट डेवलप कर पर्यटकों को और ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में लाने का प्रयास करें। 

मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं की बात कहते हुए कहा कि राजस्थान में आईलैंड जल्द ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे इसकी भी तैयारी जारी है। जैसलमेर के सुखी में डेजर्ट सफारी की तैयारी के साथ साथ पर्यटन में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल एजेंसियों को राजस्थान बुलाकर बड़े सम्मेलन करने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि जल्द ही राजस्थान मंडपम भी बनकर तैयार हो जाएगा।

read also: पंजाब के इस कारोबारी के घर रहेंगे, अरविंद केजरीवाल, आखिर क्यों,

 

प्रदेश में रोजगार के लिए मैं कहीं भी चलने को तैयार

सीएम ने कहा कि राजस्थान में युवाओं के रोजगार के लिए मुझे कहीं चलना हो तो मुझे कहें मैं तैयार हूं किसी से भी बात करने के लिए, बस राजस्थान में रोजगार के अवसर पैदा होने चाहिए। सीएम ऊर्जा के क्षेत्र में जल्द ही 5लाख करोड़ के एमओयू के जरिए निवेश की बात कही। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com