
IITF–2025 में राजस्थान पर्यटन दिखाएगा विरासत और निवेश का नया विज़न
भारत मंडपम में राजस्थान बनेगा ‘स्टेट पार्टनर’
सांस्कृतिक धरोहर से लेकर निवेश तक—राजस्थान की बड़ी प्रस्तुति
पर्यटन के नए सर्किट और भविष्य की योजनाएँ होंगी आकर्षण का केंद्र
दिल्ली, dusrikhabar.com। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF–2025) में राजस्थान पर्यटन विभाग अपनी समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक पहचान और उभरते निवेश अवसरों को नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रहा है। इस वर्ष राजस्थान “स्टेट पार्टनर” के रूप में शामिल होकर पर्यटन क्षेत्र की नई संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा।
read also:संघ किसी को नष्ट करने के लिए नहीं, बिना अनुभव राय न बनाएं: मोहन भागवत
राजस्थान पर्यटन विभाग 14 से 27 नवंबर 2025 तक राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) में अपनी विविध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन क्षमता और उभरते निवेश मॉडल को बड़े पैमाने पर पेश करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में राजस्थान इस बार स्टेट पार्टनर के रूप में भाग ले रहा है, जो राज्य की पर्यटन रणनीति के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
read also:एमएनआईटी जयपुर में भारतीय ज्ञान प्रणाली उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ
राजस्थान पर्यटन स्टॉल पर आगंतुकों को राज्य का अनूठा पर्यटन मॉडल विरासत, संस्कृति, प्रकृति और नवाचार एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा। इसका उद्देश्य देश-विदेश के निवेशकों, उद्योग जगत और पर्यटकों को राजस्थान की वास्तविक पर्यटन क्षमता और निवेश संभावनाओं से रूबरू कराना है।

पर्यटन विभाग के अनुसार, पारंपरिक कला, लोक-संस्कृति, हस्तशिल्प, इको-टूरिज़्म, डेज़र्ट एडवेंचर और नए उभरते सेक्टरों को इस बार खासतौर पर प्रमुखता दी जाएगी।
read also:‘चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था…’, बिहार में करारी शिकस्त पर बोले राहुल गांधी
विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार IITF–2025 के माध्यम से राज्य साझेदारी, सहयोग और निवेश को बढ़ावा देते हुए भारत की सांस्कृतिक व पर्यटन अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है।
इवेंट के दौरान आगंतुकों को राजस्थान की विभिन्न थीम-आधारित पर्यटन सर्किट योजनाओं, नई परियोजनाओं और नए डेस्टिनेशन डेवलपमेंट की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि राज्य में बढ़ते पर्यटन अवसरों को व्यापक रूप से प्रोत्साहन मिल सके।
राजस्थान से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स इस मेगा इवेंट को राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम से मिलने वाला व्यापक एक्सपोज़र राजस्थान को पर्यटन और संस्कृति के वैश्विक मानचित्र पर और मजबूत पहचान दिलाएगा।
——-
Rajasthan Tourism, IITF–2025, Bharat Mandapam, State Partner, Cultural Heritage, Investment Opportunities, Tourism Circuit, Destination Development, Handicrafts, Eco-Tourism, #Rajasthan Tourism, #IITF Delhi, Bharat Mandapam, #Tourism Investment, #Cultural Heritage, #Trade Fair 2025, #Travel India, #Rajasthan Culture
