स्पेन के “FITUR” पर्यटन मार्ट में छाया राजस्थान… दिया कुमारी के चर्चे…!

स्पेन के “FITUR” पर्यटन मार्ट में छाया राजस्थान… दिया कुमारी के चर्चे…!

स्पेन में पांच दिवसीय FITUR पर्यटन मार्ट का आगाज…

FITUR मार्ट में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की चर्चा… पहले दिन ही छाया राजस्थान पर्यटन

पांच दिवसीय पर्यटन मार्ट में राजस्थान पर्यटन के उत्पादों की प्रदर्शनी

राजस्थान पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह और ज्वॉइंट डॉयरेक्टर सुश्री सुमिता सरोच कर रहे राजस्थान का नेतृत्व

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।

मेड्रिड,(dusrikhabar.com)। स्पेन के मेड्रिड शहर में पांच दिवसीय पर्यटन मार्ट “फितूर” पर्यटन मार्ट के 45वें संस्करण का बुधवार से आगाज हुआ।  दुनियाभर के देशों के कई राज्यों से आए पर्यटन सेक्टर से जुड़े कारोबारी और सरकारी विभागों के जुड़े अधिकारी इस मार्ट में शिरकत करने मेड्रिड पहुंचे हैं।

फितुर पर्यटन मार्ट में शिरकत करते स्पेन के महाराजा फिलेप और महारानी लेटेजिया।

इस दौरान स्पेन के महाराजा फेलिप और महारानी लेटेजिया भी इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचे। आयोजन में पहुंचने पर स्पेन के शाही परिवार के सदस्यों का आईएफईएमए मैड्रिड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष जोस विसेंट डी लॉस मोजोस और दुनियाभर से पहुंचे सरकारी प्रतिनिधियों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया।

FITUR पर्यटन मार्ट में दिया कुमारी रहीं चर्चा का विषय

राजस्थान के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और वर्तमान में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की भी स्पेन के FITUR मार्ट में राजस्थान पर्यटन में हो रहे नवाचारों को लेकर चर्चा में रहीं। उल्लेखनीय है कि दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री-पर्यटन मंत्री बनने के बाद से राजस्थान पयर्टन ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। राजस्थान में चाहे पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ तक पहुंची है या फिर राजस्थान की डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर अन्तरराष्ट्रीय ख्याति की बात हो या फिर राजस्थान में जल्द ही होने वाले इंटरनेशनल आयोजनों को लकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की कार्यशैली की चर्चा रही।     

राजस्थान से पर्यटन विभाग के आयुक्त विजयपाल सिंह और ज्वॉइंट डायरेक्टर, मार्केटिंग सुश्री सुमिता सरोच ने मेड्रिड में चल रहे आयोजन में अतिथियों का स्वागत किया। पर्यटन मार्ट में राजस्थान ने अपनी सांस्कृतिक, साहित्यिक और परंपराओं से सराबोर धरोहर पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमें राजस्थान के किलों और महलों की ऐतिहासिक यात्राओं को प्रदर्शित किया गया। 

राजस्थान पैवेलियन का शुभारंभ करते स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश के पटनाययक, राजस्थान पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, ज्वॉइंट डायरेक्टर सुश्री सुमिता सरोच।

“फितूर” पर्यटन मार्ट में राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन

आपको बता दें कि स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश के पटनायक ने फितूर पर्यटन मार्ट में राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजस्थान से पहुंचे पर्यटन विभाग के आयुक्त विजयपाल सिंह और ज्वॉइंट डायरेक्टर सुश्री सुमिता सरोच भी मौजूद रहीं। स्पेन में शुरू हुए फितूर पर्यटन मार्ट में बी2बी मीटिंग्स के साथ राजस्थान पर्यटन उत्पादों की प्रदर्शनी और रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान को लेकर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में खासा उत्साह

पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह के अनुसार फितूर पर्यटन मार्ट में सांभर साल्ट्स द्वारा साल्ट लेक और आसपास के क्षेत्रों के ट्यूरिज्म स्पॉट्स को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जो कि इस तरह के मार्ट में राजस्थान का पहला अनुभव होगा। इसके साथ ही इस मार्ट में शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स, हिल फोट्र्स सहित तमाम राजस्थान पर्यटन से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि फितूर पर्यटन मार्ट में राजस्थान को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोगों में राजस्थान के पर्यटक स्थलों, मेलों, उत्सवों और खास तौर से वेडिंग के लिए डेस्टिनेशन स्पॉट्स के बारे में जानने की उत्सुकता राजस्थान पर्यटन के लिए सकारात्मक साबित होगी। 

ज्वॉइंट डायरेक्टर पर्यटन, सुमिता सरोच ने दूसरी खबर को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में पर्यटन स्थलों को लेकर विदेशी धरती पर लोगों में खासा क्रेज नजर आ रहा है। अगले पांच दिन राजस्थान पर्यटन के लिए फ्रूटफुल साबित होंगे।

“फितूर” में उत्तरप्रदेश के महाकुंभ को लेकर भव्य मंडप

मेड्रिड में आयोजित फितूर मार्ट में उत्तरप्रदेश पर्यटन की ओर से पर्यटन मेलों में महाकुंभ 2025 और उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित भव्य मंडप लगाए गए हैं। जिसका उद्देश्य उत्तरप्रदेश में आयोजित महाकुंभ के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com