राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास..

राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास..

सातों संभाग में एक साथ हुआ भव्य घूमर महोत्सव

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई राजस्थान की सांस्कृतिक उपलब्धि

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजाया नगाड़ा, जयपुर–उदयपुर–अजमेर में अद्भुत नजारा

राज्य स्तरीय समारोह में उम्मीद के अनुसार लोगों को जोड़ नहीं पाया पर्यटन विभाग

विजय श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना, सुश्री सोनिया,

जयपुर/उदयपुर/अजमेर, dusrikhabar.com। राजस्थान ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर चमकाते हुए घूमर फेस्टिवल-2025 में एक नया इतिहास रच दिया। प्रदेश के सातों संभाग में एक साथ 6100 महिलाओं ने सामूहिक घूमर नृत्य कर एक ऐसा आयोजन प्रस्तुत किया जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाणित करते हुए राज्य को सम्मानित किया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया और उन्हें आधिकारिक रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भी सौंपा गया।

read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20 नवम्बर, गुरुवार, 2025

राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास...

राजस्थान का घूमर विश्व पटल पर

राजस्थान सरकार की पहल पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य गुजरात के गरबा की तरह राजस्थान के लोकनृत्य घूमर को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाना था। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहां दिया कुमारी ने नगाड़ा बजाकर आयोजन का आगाज किया।

जयपुर: 1500 महिलाएं, घूमर और तलवारबाजी की अद्भुत प्रस्तुति

जयपुर में लगभग 1500 महिलाओं ने सामूहिक घूमर नृत्य किया। इसी दौरान तलवारबाजी संघ से जुड़ी बच्चियों ने घूमर की लय पर तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन ने राजधानी में सांस्कृतिक उत्साह का एक अनोखा वातावरण बनाया।

read also:‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे: गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने की घोषणा…

अजमेर और उदयपुर में 300-300 महिलाओं ने एक साथ रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में घूमर करते हुए राजस्थान की असली सांस्कृतिक पहचान को जीवंत किया।

‘काजळ टिकी लादयो ऐ माँ… घूमर रमवा म्हें जास्याँ’ की गूंज

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से घूमर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की प्रेरणा से हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान पहनकर मोहक घूमर प्रस्तुत किया। अलग-अलग राउंड में जब प्रतिभागियों ने घूमर की मधुर धुनों पर ताल मिलाई, तो पूरा मैदान राजस्थान की जीवंत संस्कृति से सराबोर हो गया।

राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास...

प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया जीवन

इस आयोजन ने राजस्थान की पारंपरिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को नए रूप में दुनिया के सामने रखा। किशोरियों से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक ने बड़े उत्साह के साथ महोत्सव में भाग लिया। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि इस आयोजन में 475 से अधिक युवा एवं महिलाएं प्रतिभागी रहीं, जिसके कारण यह कार्यक्रम और भी विशाल और आकर्षक बन गया।

read also:अनूप श्रीवास्तव को ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’, दिया कुमारी ने किया सम्मानित

माननीय अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर उत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रमुख अतिथियों राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, समाजसेवी गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पिंकी मंडावत, खूशबू मालवीय की उपस्थिति ने महोत्सव को गरिमामय बनाया।

अजमेर में महिला ने 50 लाख की ज्वेलरी पहनकर किया शानदार घूमर

अजमेर में बुधवार को पहली बार आयोजित हुए भव्य घूमर महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत 300 महिलाओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य से हुई, जिसने पूरे माहौल को राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंग दिया।

राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास...

प्रतियोगिता में कुल 35 महिला समूहों ने हिस्सा लिया, जिनमें करीब 750 महिलाएं और बालिकाएं शामिल थीं। सभी ने अपनी पारंपरिक पोशाकों और उम्दा ताल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान एक महिला ने 50 लाख रुपये की कीमती ज्वेलरी पहनकर घूमर प्रस्तुत किया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बनी रही।

read also:सुप्रीम कोर्ट बोला- संसद हमारे फैसले नहीं पलट सकती: गैरजरूरी बदलाव संविधान पर चोट पहुंचाता है; ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 के प्रावधान रद्द किए गैरजरूरी बदलाव संविधान पर चोट पहुंचाता है; ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 के प्रावधान रद्द किए|

महोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा मौजूद रहे और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

——————-

Ghoomar Festival Rajasthan, Asia Book of Records, Diya Kumari Ghoomar, Udaipur Ghoomar Festival, Jaipur Ghoomar Dance, Rajasthan Culture, Ghoomar World Record, #Rajasthan, #Ghoomar, #GhoomarFestival, #AsiaBookOfRecords, #DiyaKumari, #Udaipur, #Jaipur, #RajCulture, #FolkDance, #udaipurghoomar, #ajmerghoomar, #kotaghoomar, #bikanerghoomar, #Bharatpurghoomar, #jodhpurghoomar

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com