
तेज पानी के बहाव में राजस्थान रोडवेज की बस बही, चालक…
पानी के तेज बहाव में बही रोडवेज की बस, चालक लापता
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेज और येलो अलर्ट

टोंक में पानी के तेज बहाव में टोरडी बांध पर बही रोडवेज बस। (दैनिक भास्कर)
जयपुर, dusrikhabar.com: राजस्थान के अलग अलग जिलों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। टोंक जिले में एक नदी पर पानी के तेज बहाव में एक रोडवेज बस बह गई। दरअसल मंगलवार सुबह चार बजे तेज बारिश के कारण टोंक जिले का टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया।
read also: उज्जैन में शिवभक्तों ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1500 भक्तों ने बजाया डमरू…
राजस्थान रोडवेज की एक बस के चालक ने बस को तेज बहाव के बावजूद बांध को पार करने की कोशिश की और इसी प्रयास में पानी के तेज बहाव के कारण बस पानी में बह गई। हालांकि बस में सवारियां नहीं थी इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। लेकिन रोडवेज बस के चालक का अभी तक पता नहीं चला है।

टोंक में रेस्क्यू के दौरान हाथ छूटने के कारण बह गया रोडवेज बस का चालक (साभार दैनिक भास्कर)
राजस्थान के लगभग बांधों पर चल रही चादर
राजस्थानभर में बारिश के चलते शहरों में जहां सड़कों पर पानी भर रहा है वहीं कॉलोनी की सड़कें दरिया बनी हुई हैं तो कई शहरों में निचले इलाकों में मकानों में तीन से चार फीट पानी भर गया है। प्रदेश के बांधों की बात करें तो प्रदेश के लगभग बांध या तो ओवरफ्लो हो रहे हैं या फिर इन बांधों में पानी की लगातार आवक के चलते जल्द ही ओवरफ्लो होने की संभावना है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यफल…?
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों की बारिश ने प्रदेश के सभी नदी नालों को उफान पर ला दिया है। इधर मौसम केंद्र जयपुर की ओर से मंगलवार को भी चार जिलों में ऑरेंज और आठ जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया है।

टोंक जिले का मोती सागर डेम (साभार दैनिक भास्कर)
read also: लंदन की सांसद शेख रेहाना के साथ भारत में शेख हसीना, कौन हैं रेहाना
बारिश के कारण पिछले डेढ़ दिन में 11 लोगों की मौत
प्रदेश में बीते करीब 36 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात के कारण 11 लोगों की मौत हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज से खत्म हो जाएगा। ये सिस्टम पड़ोसी देश पाक की तरफ चला जाएगा। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो एक दो दिन में प्रदेश में बारिश का प्रभाव हो जाएगा कम।