राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े आंदोलन की तैयारी में…!

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े आंदोलन की तैयारी में…!

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा ऐलान

राज्यपाल कलराज मिश्र से डोटासरा की राजभवन में शिष्टाचार भेंट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में

 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress) के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से शिष्टाचार भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। डोटासरा ने राजस्थान में भीषण गर्मी में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को पेयजल एवं बिजली उपलब्ध करवाने में विफल रहने पर हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने प्रदेश की जनता को समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार को निर्देश जारी करने का निवेदन किया।

Read Also:अरिजीत बनर्जी बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, क्यों मिली इस पद पर नियुक्ति…?

भीषण गर्मी से जनता त्रस्त, पेयजल व्यवस्था बेपटरी

गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राजस्थान की भाजपा सरकार (BJP Government) पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से जनता त्रस्त है किन्तु प्रदेश सरकार जनता को आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं बिजली की निर्बाध सप्लाई करने में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने भीषण गर्मी का पूर्वानुमान होने पर भी पानी एवं बिजली प्रदेशवासियों को उपलब्ध करवाने हेतु समय रहते कन्टीनजेन्सी प्लान नहीं बनाया तथा अब आचार संहिता लगने का बहाना बनाकर राजस्थान की भजनलाल सरकार (CM Bhajanlal Sharma) के मंत्री उल-जूलूल बयानबाजी कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि राजस्थान सरकार के पास इस समस्या के निदान के लिए कोई विशेष कार्ययोजना उपलब्ध नहीं है।

Read Also:लुप्त होती कलाएं फिर से होंगी पुर्नस्थापित: IAS आरुषि मलिक

सरकार कर रही प्रदेश की समस्याओं की अनदेखी

डोटासरा ने कहा कि जब भीषण गर्मी में पेयजल तथा बिजली की अनुपलब्धता के कारण प्रदेशभर में हाहाकार मचा हुआ है तो प्रदेश सरकार माननीय चुनाव आयोग से अनुमति लेने की बात कर रही है जबकि आकस्मिक आपदा के लिए कई माह पूर्व आचार संहिता लगने से पहले ही सरकार को कन्टीनजेन्सी प्लान बनाना चाहिए था तथा अब अनुमति मांगने की बजाए चुनाव आयोग से तो पूर्व में भी अनुमति ली जा सकती थी, किन्तु भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता एवं भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण अन्य प्रदेशों में लोकसभा चुनाव में प्रचार करते रहे और प्रदेश की समस्याओं की अनदेखी की जाती रही।

Read Also:जलदाय मंत्री का औचक निरीक्षण, अफसरों को लगाई फटकार…!

भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस

डोटासरा ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, पंचायत राज जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधियों, प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजनता के बीच जाकर पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं का अधिकारियों पर दबाव बनाकर निदान करवायें। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान सरकार तुरन्त प्रदेशवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं बिजली एवं पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम नहीं उठायेगी तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार के विरूद्ध बड़ा आंदोलन प्रारम्भ करेगी।

Read Also: IAS अधिकारी सुषमा अरोड़ा का जन्मदिन आज…

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com