सोलर उपकरण निर्माण में राजस्थान बनेगा हब

सोलर उपकरण निर्माण में राजस्थान बनेगा हब

भारत सोलर एक्सपो-2024 का आयोजन

ऊर्जा राज्यमंत्रीे हीरालाल नागर ने कहा ‘राजस्थान को सोलर ऊर्जा में नम्बर बनाएंगे’

 

जयपुर। भारत सोलर एक्सपो 2024 में शनिवार को ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने शिरकत की। उन्होंने न सिर्फ एक्सपो का अवलोकन किया बल्कि यह भी कहा कि राजस्थान को सोलर उपकरण निर्माण में हब बनाने के लिए भजनलाल सरकार प्रयासरत है। 

ऊर्जा के क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएं

ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में हब के रूप में विकसित किया जाए। इस दिशा में उद्यमियों तथा निवेशकों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।

read also:श्री सीमेंट परिसर में हनुमान कृपा महोत्सव

ऊर्जा मंत्री का प्रतिभागियों से संवाद

ऊर्जा मंत्री शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से आयोजित भारत सोलर एक्सपो-2024 का अवलोकन करने के बाद उद्यमियों, निवेशकों तथा प्रतिभागियों से संवाद कर रहे थे।

तीन दिवसीय इस एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रोजेक्ट डवलपर्स, ईपीसी कंपनियां, मॉड्यूल एवं उपकरण निर्माता, एमएसएमई तथा इस सेक्टर से संबंधित विभिन्न सेवा प्रदाता भाग ले रहे हैं। ऊर्जा राज्य मंत्री ने इन सभी से प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सुझाव लिए और सभी के सवालों के जवाब भी दिए।

read also:मध्यप्रदेश की ERCP पर याचिका पर सुप्रीम मुहर, DPR पर जल्द शुरु होगा काम

भविष्य में राजस्थान सौर ऊर्जा में बनेगा बड़ा हब 

नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री सूर्योदय जैसी महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से भविष्य में राजस्थान सौर उर्जा का एक बड़ा हब बन सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सोलर एक्सपो के माध्यम से विभिन्न सोलर उत्पादों के निर्माता एक ही छत के नीचे आ सके हैं।

read also:राजस्थान में तबादलों का दौर, 39 RAS का तबादला, एक और सूची जल्द

सुनील बंसल ने किया  मंत्री का स्वागत

राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल तथा अन्य पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। एक्सपो में बड़ी संख्या में सोलर कंपनियों ने अपने उत्पादों एवं सेवाओं से संबधित स्टॉल प्रदर्शित की हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com