राजस्थान विधानसभा बना राष्ट्र प्रेरणा का तीर्थ: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

राजस्थान विधानसभा बना राष्ट्र प्रेरणा का तीर्थ: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

विधान सभा में कारगिल विजय दिवस पर 21 वीरांगनाओं का सम्मान

शहीदों की स्मृति में ‘कारगिल शौर्य वाटिका’ का उद्घाटन

लोकतंत्र का पावन स्थल विधानसभा राष्ट्र प्रेरणा का तीर्थ स्थल

सभी वीरांगनायें हमारे लिये हाडी रानी – विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी

‘जय हिन्द’ हमारा गर्व और वीरता की गूंज का प्रतीक – देवनानी

विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मन्त्रियों विधायकों और वीरांगनाओं के साथ कारगिल शौर्य वाटिका में शहीदों की याद में लगाये पौधे

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट,

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा अब न सिर्फ लोकतंत्र का पावन स्थल है, बल्कि वीर शहीदों की स्मृति में राष्ट्र प्रेरणा का तीर्थ बन गया है। उन्होंने कहा कि यहां से अब वीरता की गूंज भी निकलेगी। देवनानी गुरुवार को विधानसभा परिसर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

इस मौके पर उन्होंने 21 वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसके साथ ही विधानसभा परिसर में शहीदों की स्मृति में निर्मित ‘कारगिल शौर्य वाटिका’ का पट्टिका अनावरण कर उद्घाटन किया गया।

read also:आश्रम वेब सीरीज फेम त्रिधा चौधरी का जयपुर में बड़ा खुलासा, सो-लॉन्ग वैली फिल्म के प्रमोशन पर मीडिया के सामने…

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

कारगिल शौर्य वाटिका में देवनानी ने वीरांगनाओं के साथ सिंदूर का पौधा लगाया

देवनानी ने कारगिल शौर्य वाटिका में वीरांगनाओं के साथ सिंदूर का पौधा रोपा। विधान सभा में हरियाली अमावस्या पर आयोजित इस राष्ट्रभक्ति समारोह के तहत राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण ने भी वीरांगनाओं के साथ वाटिका में सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इण्डिया, किसना फाइकस और क्रोटोन प्रजाति के 1100 पौधे लगाये।

read also:राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पहली बार शामिल होंगे तीज उत्सव में…!

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

वीरांगनाएं हमारे लिए हाडी रानी

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने कहा कि विधानसभा परिसर में निर्मित यह वाटिका प्रत्येक जनप्रतिनिधि को किसी क़ानून पर हस्ताक्षर करते समय याद दिलाएगी कि वीर शहीदों के कारण ही राष्ट्र और संविधान की रक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर लडा गया कारगिल युद्ध आत्मबल, राष्ट्रभक्ति और त्याग का अ‌द्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। यहां के कण-कण में शौर्य गूंजता है। हम हाडी रानी के वंशज है जिन्होंने अपने वीर पति को युद्ध भूमि में अपना कटा शीश भेज दिया था। समस्त वीरांगनायें हमारे लिये हाडी रानी ही है।

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

वीरांगनाओं का सम्मान प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व-कर्नल राज्यवर्धन राठौड

इस अवसर पर राजस्थान के उद्योग,युवा और खेल तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण और वीरांगनाओं का सम्मान के लिए विधानसभाध्यक्ष देवनानी की सोच सम्मानीय है। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं के सम्मान की जिम्मेदारी हम सभी की है। विशेषकर जिस गांव में वीरांगना निवास कर रही है, वहां के लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है। राठौड ने कहा कि कारगिल अनोखा युद्ध था। इस युद्ध में भारतीय सेना का विपरित परिस्थितियों में विजयी होना अभूतपूर्व है।

read also:पर्यटकों की नई डेस्टीनेशन पर्यटन भवन, साक्षात पधारे भगवान गजानन और तीज माता का अलौकिक-मनोहारी दृश्य…

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

शौर्य वाटिका का निर्माण अभूतपूर्व पहल-संजय शर्मा

समारोह में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में शौर्य वाटिका का निर्माण अभूतपूर्व पहल है। यह वाटिका प्रकृति संरक्षण में योगदान के साथ-साथ शहीदों की स्मृति का पावन स्थल भी बन गई है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सैनिकों के कारण ही राष्ट्र विदेशी ताकतों से सुरक्षित रह पाता है। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि वीरांगनाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जहां भी शहीदों की मूर्ति लगी हुई है, वहां से जब भी हम निकले तो शहीद के सम्मान में अपना शीश जरूर झुकाएं।

read also:I watched saiyaara and loved it, will millenials accept me? ‘सैयारा’ देखकर भी शर्मिंदा नहीं हूं… क्या मिलेनियल समाज मुझे स्वीकार करेगा?

Rajasthan Legislative Assembly has become a pilgrimage of national inspiration: Assembly Speaker Vasudev Devnani

इन वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

विधान सभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कारगिल विजय दिवस के गौरवमयी अवसर पर इस समारोह में ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध 1999) में प्रोणोत्सर्ग करने वाले शूरवीरों (बैटल कैजुएलिटी फेटल) की 21 वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर सुमित्रा देवी पत्नी ग्रेनेडियर राजकुमार चूरु, सुभिता देवी पत्नी सिपाही विनोद कुमार नागा सीकर, मुनेश देवी पत्नी सिपाही रणवीर सिंह झुंझुनू, सरिता देवी पत्नी सिपाही विजयपाल सिंह झुंझुनू, विमला देवी पत्नी लान्स नायक दयाचन्द जाखड सीकर, सुमित्रा देवी पत्नी लान्स हवलदार महेन्द्र सिंह चूरू, सुनिता देवी पत्नी ग्रेनेडियर सीताराम कुमावत सीकर, कमला कंवर पत्नी सूबेदार सुमेर सिंह राठौड चूरू, विजेश देवी पत्नी लान्स नायक भगवान सिंह, संतोष कंवर पत्नी एफ नायक आनन्द सिंह जयपुर, कृष्णा कंवर पत्नी वाई राइफल मैन विक्रम सिंह कोटपूतली बहरोड, रेणु देवी पत्नी गनर राजकुमार झुंझुनू, दुर्गा देवी पत्नी लान्स नायक दशरथ कुमार यादव झुंझुनू, मुन्नी देवी पत्नी हवलदार मनीराम झुंझुनू, विमला देवी पत्नी सिपाही शीशराम चूरू, मनोज देवी पत्नी सिपाही नरेश कुमार झुंझुनू, भंवरी देवी पत्नी सिपाही श्योदानाराम सीकर, सावित्री देवी पत्नी नायक रामस्वरूप सिंह झुंझुनू, तस्वीर देवी पत्नी लान्स नायक बस्तीराम झुंझुनू, शर्मिला देवी पत्नी सिपाही सुरेश सिंह झुंझुनू का सम्मान किया गया।

read also:भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति सहित 4 लाख की चांदी चोरी: झाड़ोल में दिगम्बर जैन मंदिर से चुराए, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़कर लेकर गए
समारोह में विधायकगण, विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के. के. शर्मा सहित राजस्थान विधान सभा, सैनिक कल्याण विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

————-

राजस्थान विधानसभा कारगिल विजय दिवस, वासुदेव देवनानी वीरांगनाओं का सम्मान, कारगिल शौर्य वाटिका उद्घाटन, वीरांगनाएं हाड़ी रानी, विधानसभा पौधारोपण कार्यक्रम, कारगिल दिवस 2025 जयपुर, सिंदूर पौधा रोपण, प्रेम सिंह बाजौर बयान, राज्यवर्धन राठौड़ कारगिल वक्तव्य, विधानसभा में हरियाली अमावस्या आयोजन, #KargilVijayDiwas, #RajasthanVidhansabha, #ShauryaVatika, #VeeranganaSamman, #VasudevDevnani, #RajyavardhanRathore, #SanjaySharma, #Patriotism, #TreePlantation, #dusrikhabar,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com