राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का 8वें दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी 

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का 8वें दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी 

राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल 8वें दिन भी जारी, अदालतों में कामकाज ठप

18 जुलाई से चल रहा न्यायिक बहिष्कार आज भी जारी रहा

जयपुर में कुछ कर्मचारी आज भी भूख हड़ताल पर रहे

कुछ पदाधिकारी 14 जुलाई से भूख हैं हड़ताल पर 

सरकार की सक्रियता के बावजूद नहीं टूटा गतिरोध

राज्य सरकार में मंत्रणा तेज, हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद कर्मचारियों ने जारी रखा आंदोलन

ललित शर्मा, 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान हाईकोर्ट के काम पर लौटने के आदेश के बावजूद न्यायिक कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के चलते आज राज्य के 20 हज़ार कर्मचारी अदालतों में नहीं पहुंचे। राज्य कर्मचारियों में हड़ताल को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं आज राज्य सरकार के स्तर पर इस मामले में गंभीर मंथन हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले का निस्तारण हो जाएगा। इस प्रकरण में सरकारी स्तर पर तीव्र गति से प्रक्रिया चल रही है, सरकार के स्तर पर विधि सचिव मुख्य सचिव व अन्य आला अधिकारियों के बीच मंत्रणा के दौर शुरू हो गए हैं।

Read also:26 जुलाई 2025 का वैदिक पंचांग और भाग्यांक भविष्यफल: जानिए आपका दिन कैसा रहेगा?

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि सोमवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बावजूद धरना और प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तब तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।

इस बीच बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समेत अनेक बार एसोसिएशन एवं कई नेताओं ने भी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है। वरिष्ठ कर्मचारी नेता बद्रीलाल चौधरी ने भी पूरे राजस्थान के कर्मचारियों से धैर्य एवं संयम रखने की अपील की है। 

Read also:सरस डेयरी का बड़ा फैसला: जयपुर में 54 निष्क्रिय बूथ होंगे रद्द, नव-आवेदकों को मिलेगा अवसर

ग़ौरतलब है कि पूरे राजस्थान के न्यायिक कर्मचारी अपने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर हैं। आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध बताते हुए काम पर लौटने के आदेश दिए थे लेकिन कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों की पालना नहीं की और सामूहिक हड़ताल का निर्णय यथावत रखा।  इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर भी मंत्रणाओं के दौर तेज हो गए हैं कर्मचारियों को उम्मीद है कि सोमवार तक कोई ठोस रिज़ल्ट निकल जाएगा। वहीं हड़ताल के चलते परिवादी बेहद परेशान नजर आए। 

Read also:स्टूडेंट सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट बोला- ये सिस्टम की नाकामी: इसे अनदेखा नहीं कर सकते; NCRB की रिपोर्ट- 2022 में 13 हजार छात्रों ने खुदकुशी की

—————-

न्यायिक हड़ताल राजस्थान, अदालत कर्मचारियों की भूख हड़ताल, राजस्थान हाईकोर्ट, सुरेन्द्र जोशी, कर्मचारियों की मांग, #RajasthanStrike, #JudicialEmployees, #HighCourtJaipur, #EmployeeProtest, #HungerStrike, #CourtShutdown, #RajasthanNews, #JudicialReform, #GovtNegotiation,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com