
6 लाख पेंडिंग केस के साथ टॉप 3 में राजस्थान
देश में ही नहीं पार्टी के भीतर भी तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाती है बीजेपी
भ्रष्टाचार के मामले पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करती आम आदमी पार्टी
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेंडिंग मामलों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य पेंडिंग मामलों में पूरे देश में तीसरे नंबर पर है जो कि चिंता का विषय है ।
पालीवाल ने कहा कि जहां देश में पांच करोड़ से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं तो वहीं राजस्थान हाई कोर्ट में लगभग 6 लाख मामले पेंडिंग हैं। जिसका समाधान बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें :विधानसभा सीटें जहां मतदाता चबवा देते हैं नाकों चने…!
कैलाश मेघवाल के बयान पर घिरी भाजपा
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक कैलाश मेघवाल के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अपनी बात कहना भी एक अपराध है। विधायक कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप क्या लगा दिया पार्टी ने उन्हें नोटिस भेज दिया। जिससे ये साफ है कि बीजेपी देश में ही नहीं बल्कि अपनी पार्टी के अंदर भी तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाती है।
राजस्थान में इस बार नया इतिहास बनेगा
नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को जनता का स्नेह और समर्थन मिल रहा है वो इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान की जनता बीजेपी और कांग्रेस से ऊब चुकी है और इस बार इतिहास दोहराने नहीं बल्कि एक नया इतिहास बनाने का जा रही है।
यह भी पढ़ें :पार्ट टाइम कार्मिकों को भी सेवानिवृति का लाभ
जिसमें शिक्षा, बेहतर कानून व्यवस्था, बिजली, पानी और रोजगार जैसे मुद्दों पर वोट दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो जनता के इस पैमाने पर बिल्कुल फिट बैठता है। इसलिए राजस्थान में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है।