राजस्थान बने वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब, यहां शादी एक परी कथा जैसी : दिया कुमारी

राजस्थान बने वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब, यहां शादी एक परी कथा जैसी : दिया कुमारी

राजस्थान न केवल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो, बल्कि यह वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब बने: दिया कुमारी।

राजस्थान देशी सैलानियों, बल्कि विदेशी हस्तियों और फिल्मी सितारों के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग का  बना आदर्श स्थल 

आईफा 2025 के आयोजन से भी प्रदेश को मिलेगी नए सिरे से वैश्विक पहचान

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान, अपनी विरासतों- धरोहरों, किलों, महलों, और ऐतिहासिक हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है, और अब यह देश-विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग्स के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां की ऐतिहासिक सुंदरता और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, राज्य में हो रही शादियां हर एक राजसी अनुभव देती हैं। यहां डेस्टिनेशन वेडिंग शादियों को परी कथाओं जैसा स्वरूप प्रदान करती हैं। पिछले कई वर्षों से लगातार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिल रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्पष्ट विजन है कि राज्य को न केवल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, बल्कि इसे एक वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब भी बनाया जाए।

दिया कुमारी का मानना है कि यदि राज्य के पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं वैश्विक मानकों के अनुसार होंगी, तो यह राज्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करेगा। उनका मानना है कि राजस्थान के हर जिले में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं ताकि राज्य का आकर्षण और बढ़ सके।

फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन

राजस्थान ने न केवल देशी सैलानियों, बल्कि विदेशी हस्तियों और फिल्मी सितारों के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग का आदर्श स्थल बनकर उभरा है। हाल के वर्षों में यहां कई मशहूर फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की शादियां हुई हैं, जिनमें इरा खान-नुपूर शिखरे, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा (Ira Khan-Nuppur Shikhare, Kiara Advani-Siddharth Malhotra, Katrina Kaif-Vicky Kaushal, Priyanka Chopra-Nick Jonas, Isha Ambani-Anand Piramal and Parineeti Chopra-Raghav Chaddha) जैसे नाम शामिल हैं।  इसके साथ ही, हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादियों के लिए राजस्थान का रुख कर रहे हैं, जिससे राज्य की लोकप्रियता और बढ़ी है।

read also: डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ, भारत से….

राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हैरिटेज प्रॉपर्टी हैं, जो इसे एक प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल बनाती हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, और जैसलमेर जैसे शहरों में किले, हवेलियां और महल हैं, जो शादियों के लिए आदर्श स्थान साबित हो रहे हैं। राज्य के 120 से अधिक किलों, हवेलियों और महलों पर डेस्टिनेशन वेडिंग्स आयोजित की जा रही हैं, जो राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग में अग्रणी बनाती है।

आईफा अवॉर्ड्स फाइल फोटो (dusrikhabar.com)

आईफा 2025: राजस्थान को मिलेगी नए सिरे वैश्विक पहचान

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। मार्च 2025 में जयपुर में आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) का आयोजन होने जा रहा है, जो भारत में इस कार्यक्रम का सिल्वर जुबली संस्करण होगा। यह आयोजन राजस्थान के लिए न केवल सांस्कृतिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मानना है कि आईफा का आयोजन न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और फिल्म उद्योग को भी नई पहचान दिलाएगा। (dusrikhabar.com)।

read also:शपथ लेते ही ट्रंप ने लगा दी इमरजेंसी, थर्ड जेंडर खत्म, टैरिफ पर भी बड़ा ऐलान

फाइल फोटो डेस्टिनेशन वेडिंग पैलेस जयपुर (dusrikhabar.com)

राजस्थान पर्यटन विभाग का प्रयास

पर्यटन सचिव IAS रवि जैन

पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार राजस्थान पर्यटन विभाग ने प्रसिद्ध डेस्टिनेशन वेडिंग स्थानों के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में स्थित हैरिटेज स्थलों को भी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, अपनी विरासत व धरोहरों और आधुनिक पर्यटन सुविधाओं के संगम से एक ऐसा स्थान बन गया है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए आदर्श बन चुका है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राज्य पर्यटन क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है, जहां परंपराओं के साथ-साथ आधुनिकता का समावेश है। रवि जैन ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश के पहले वेड इन इंडिया एक्सपो का आयोजन भी जयपुर में किया गया, जिसमें 16 अन्तरराष्ट्रीय व 50 डोमेस्टिक वेडिंग प्लानर्स द्वारा भाग लिया गया था।

डेस्टिनेशन वेडिंग की परिभाषा

दलीप सिंह, उप निदेशक पर्यटन

डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब है, जहां वर-वधू पक्ष कम से कम तीन से चार दिन का स्टे करते हैं और विवाह के लिए एक थीम चुनते हैं, हैरिटेज स्थल पर जाकर शादी करते हैं। उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार, राजस्थान को पिछले पांच सालों से लगातार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिल रहे हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थान की महत्ता को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के किलों, हवेलियों और महलों पर जब सजावट की जाती है, तो यह शादियों को और भी खास बना देती है, जिससे विवाह के अनुभव को एक राजसी अहसास मिलता है।

read also: सचिन पायलट का कांग्रेस में बढ़ रहा कद? एक लेटर ने राजस्थान से दिल्ली तक मचाई सियासी खलबली

डेस्टिनेशन वेडिंग के प्रमुख स्थल

राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमुख स्थानों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, झुंझुनू, करौली, नागौर, राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर और अन्य कई स्थान शामिल हैं। (dusrikhabar.com)।

राजस्थान में हुई फिल्मी सितारों व सैलिब्रेटिज की शादियां 

इरा खान- नुपूर शिखरे, कियारा- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ – विक्की कौशल, ईशा अंबानी- आनंद पीरामल,परिणिती चौपड़ा- राघव चड्ढा, प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस, रवीना टंडन- अनिल थडानी, नील नितिन मुकेश- रुकमणि सहाय, निहारिका कोनिडेला-चैतन्य जेवी, श्रेया सरन-आंद्रेई कोसचीव, रजत टोकास-सृष्टि नायर, विक्रम चटवाल – प्रिया सचदेव, एलिजाबेथ हर्ले – अरुण नायर

read also: पेटीएम को तीसरी तिमाही में ₹208 करोड़ का घाटा:

 
अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मिले बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

  • वर्ष 2019- ट्रैवल एण्ड लेज़र्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड।
  • वर्ष 2020- आउटलुक ट्रेवलर द्वारा राजस्थान बेस्ट इण्डिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड। ट्रेवल एण्ड लेज़र्स (इण्डिया एण्ड साउथ एशिया) द्वारा राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड।
  • वर्ष 2021- ट्रेवल एण्ड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड।
  • वर्ष 2023- आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह-बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड।
  • वर्ष- 2024- ट्रेवल प्लस लीजर द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिला है जो डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थान महत्ता को दर्शाते हैं।

राजस्थान में यहां-यहां होती हैं डेस्टिनेशन वेडिंग : अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर,जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनू, करौली, नागौर, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, सवाईमाधोपुर आदि,(dusrikhabar.com)।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com