राजस्थान सरकार ने किया 67 RAS अफसरों का तबादला, 30 एसडीएम बदले… 

राजस्थान सरकार ने किया 67 RAS अफसरों का तबादला, 30 एसडीएम बदले… 

सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: पसंद के अफसर के BJP विधायकों के क्षेत्र में तबादले

पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल

30 एसडीएम बदले, 19 बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में किए तबादले

जातीय और राजनीतिक समीकरणों का रखा गया पूरा ध्यान

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 67 RAS अधिकारियों के तबादले करते हुए 30 एसडीएम बदले हैं। इनमें से 19 एसडीएम बीजेपी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े हैं। यह कदम स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि सरकार ने अपने विधायकों की पसंद के अफसरों को तैनात कर राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश की है।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 27 अक्टूबर, सोमवार, 2025…

67 RAS तबादला सूची 

67 ras transfar

67 ras transfar

67 ras transfar

67 ras transfar

read also:भारत के ऊर्जा भविष्य के लिए साहसिक अन्वेषण का आह्वान: जयपुर में SPG 2025 सम्मेलन का आगाज़…

राजस्थान सरकार ने पंचायत चुनावों की आहट के बीच प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 67 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 30 एसडीएम के तबादले प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से 19 एसडीएम ऐसे हैं जो बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।

इन अफसरों पर सरकार की मेहरबानी: 

19 SDM transfar

read also:संघ की शताब्दी: भागवत परिवार ने लिखी RSS की गौरवगाथा, दादा ने रखी नींव, पिता ने बढ़ाया विस्तार, बेटे ने पहुंचाया शिखर पर…!


राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम सरकार की रणनीति का हिस्सा है ताकि पंचायत चुनावों से पहले स्थानीय असंतोष को शांत किया जा सके और राजनीतिक नियंत्रण मजबूत हो सके।

फेरबदल के पीछे तीन बड़ी वजहें:

  • पंचायत चुनाव से पहले स्थानीय असंतोष को खत्म करना।
  • विधायकों की शिकायतों और पसंद का ध्यान रखना।
  • प्रशासनिक स्तर पर सरकार की पकड़ मजबूत करना।

जातीय समीकरणों का संतुलन:

सरकार ने तबादलों में जातीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा है। एससी-एसटी वर्ग के अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग देकर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि सरकार हर वर्ग के साथ समान व्यवहार कर रही है।
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में प्रकाश चंद्र रैगर को एडीएम बनाया गया है, जो स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा की पसंद माने जा रहे हैं। इसी तरह, एसटी वर्ग के 11 अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी गई है, जिससे यह संकेत जाता है कि सरकार विपक्ष के उस नैरेटिव को तोड़ना चाहती है जिसमें कहा जा रहा था कि दलित और आदिवासी समुदाय की अनदेखी हो रही है।

read also:जैसलमेर हादसे के बाद निजी बसों पर कार्रवाई,रोडवेज पर सन्नाटा: बस ऑपरेटर्स बोले- कानून एक, मापदंड दोहरा क्यों? बॉडी बिल्डर की गिरफ्तारी पर भी उठे सवाल

नए प्रमोटेड अफसरों को मिली जिम्मेदारी:

सरकार ने इस तबादला सूची में हाल ही में प्रमोट हुए अधिकारियों को भी शामिल किया है।

  • डॉ. भागचंद बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

  • गजेन्द्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर का सचिव बनाया गया है।

  • दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।

  • संजय कुमार माथुर और नरेन्द्र कुमार वर्मा को जयपुर के एडीएम पदों पर नई जिम्मेदारियां मिली हैं।

चार RAS अफसरों के तबादले निरस्त:

सरकार ने चार अफसरों के तबादले निरस्त भी कर दिए हैं—

  • नरेंद्र कुमार जैन-1,

  • भूपेंद्र यादव,

  • सुरेंद्र प्रसाद,

  • अमित कुमार मीणा।
    इन अफसरों को उनके पुराने पदों पर ही काम जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

read also:सरकारी स्कूलों में लगेगा श्रीकृष्ण भोग: अभिभावक की तरफ से होगा आयोजन, 31 को होगी मेगा पीटीएम

इससे पहले RAS अफसरों के कब कब हुए तबादले

भविष्य में और बदलाव संभव:

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में और भी बड़े फेरबदल जल्द देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, और अब RAS स्तर पर यह दूसरा बड़ा कदम है।

———–

राजस्थान प्रशासनिक सेवा तबादले, RAS अफसर ट्रांसफर लिस्ट 2025, भजनलाल सरकार तबादला, राजस्थान SDM तबादले, BJP विधायक पसंद के अफसर, राजस्थान ब्यूरोक्रेसी बदलाव, पंचायत चुनाव राजस्थान 2025,  जातीय समीकरण तबादला लिस्ट, राजस्थान अफसरों की पोस्टिंग, राजस्थान सरकार के प्रशासनिक फेरबदल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा तबादले, बीजेपी विधायक क्षेत्र, पंचायत चुनाव तैयारी, भजनलाल शर्मा सरकार, RAS ट्रांसफर लिस्ट 2025, #RajasthanNews, #RASTransfers, #BhajanlalGovernment, #PanchayatElections, #Bureaucracy, #PoliticalNews, #BJPMLAs, #AdministrativeReforms,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com