राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026: जयपुर में एआई, स्टार्टअप और सिनेमा का महाकुंभ

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026: जयपुर में एआई, स्टार्टअप और सिनेमा का महाकुंभ

राजस्थान एआई निवेश का नया हॉटस्पॉट, गैर-मेट्रो शहर जयपुर को मिला वैश्विक सम्मान

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026, का उद्घाटन

डिजिफेस्ट में स्टार्टअप, निवेशक और विश्वविद्यालय एक मंच पर

फिल्म, लोक कला और पॉप कल्चर का संगम, कॉमिक कॉन और आईस्टार्ट फिल्म फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान अब केवल विरासत और पर्यटन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टार्टअप और क्रिएटिव इंडस्ट्री का उभरता हुआ केंद्र बनता जा रहा है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम है राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026, जिसका उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में किया। तीन दिवसीय यह समिट तकनीक, निवेश, सिनेमा और पॉप कल्चर को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास है।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट से पूर्व सीएम से मुलाकात

इससे पूर्व आयोजन में शामिल हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीएमआर में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग निवेशकों का राजस्थान में विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यहां की अनमोल मिट्टी में निवेश करने से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति भी होती हैै।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का संबोधन

राजस्थान को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाएंगे

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में राजस्थान आएं, राज्य सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम सब मिलकर राजस्थान को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाएंगे। 

राजस्थान एआई निवेश के लिए आदर्श गंतव्य: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि आज प्रौद्योगिकी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के सशक्तीकरण का सबसे बड़ा माध्यम बन चुकी है। गांव और देहात का व्यक्ति भी अब आईटी के जरिए वैश्विक तंत्र से जुड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की एआई और तकनीकी नीतियां, दक्ष युवा संसाधन और अनुकूल निवेश माहौल के चलते प्रदेश आज तकनीकी निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बन चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उद्योग, रोजगार, शिक्षा, कृषि और प्रशासन में AI आधारित समाधान लागू किए जा रहे हैं।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 का उद्धाटन

आईस्टार्ट से हजारों स्टार्टअप्स को मिला संबल

कर्नल राठौड़ ने बताया कि आईस्टार्ट राजस्थान के माध्यम से हजारों स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, फंडिंग और नेटवर्किंग का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि टाई ग्लोबल समिट के लिए जयपुर का चयन पहली नॉन-मेट्रो सिटी के रूप में होना इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान अब एआई हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

तीन दिवसीय समिट के दौरान ये होगा 

  • 100 से अधिक स्टार्टअप्स वैश्विक निवेशकों के सामने पिच करेंगे

  • 35 विश्वविद्यालय एआई और उभरती तकनीकों पर मंथन करेंगे

निवेश, कौशल और सेवा वितरण में तकनीक का विस्तार

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि राजस्थान में तकनीक के माध्यम से निवेश, स्किल डेवलपमेंट और सेवा वितरण को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि नवाचार प्रयोगशालाओं तक सीमित न रहे, बल्कि समाज और बाजार तक पहुंचे।

टाई ग्लोबल: नीति, रोजगार और उद्यमिता का सेतु

टाई के सह-संस्थापक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026 नीति निर्माण, रोजगार सृजन और तकनीकी उद्यमिता को नई दिशा देगा। एनवीडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शंकर त्रिवेदी ने कहा कि AI हर क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन कर रहा है और राजस्थान इस बदलाव का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम ने समिट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे राजस्थान के युवाओं को वैश्विक मंच मिलेगा।

एमओयू हस्तांतरण और राजस्थान इनोवेशन हब का शुभारंभ

उद्घाटन समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और 7 प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एमओयू, राजस्थान इनोवेशन हब, जोधपुर पोर्टल का लॉन्च और आईस्टार्ट और एआई विकास पर लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं

आईस्टार्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान: लोक कला से सिनेमा तक

डिजिफेस्ट के पहले दिन आईस्टार्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान (IFFOR) का भव्य शुभारंभ हुआ। भपंग वादक युसूफ खान के लोक संगीत ने सांस्कृतिक रंग भरा। पहले दिन 24 फिल्मों की स्क्रीनिंग और फिल्म निर्माण पर पैनल डिस्कशन आयोजित हुए। अभिनेत्री इंदिरा तिवारी ने कहा कि सिनेमा में अपनी मिट्टी की खुशबू जरूरी है, जबकि निर्देशक निधि सक्सेना ने जमीन से जुड़े सिनेमा पर जोर दिया।

कॉमिक कॉन: पॉप कल्चर और युवाओं का उत्सव

जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन में

  • कॉस्प्ले

  • गेमिंग

  • एनीमे

  • स्टैंडअप कॉमेडी

कॉमिक कॉन

पहले दिन आकर्षण का केंद्र रहे। राजस्थान के 14 युवा रचनाकारों को मंच मिला, जिन्होंने अपने क्रिएटिव कार्यों का प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन के प्रमुख कार्यक्रम

  • लाइव म्यूजिक

  • कॉमेडी शो

  • कोस्प्ले कॉन्टेस्ट

  • फैनडम शोकेस का आयोजन होगा। यह कॉमिक कॉन क्रिएटिव इंडस्ट्री और युवाओं से जुड़ाव का मजबूत प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।

एआई और फिल्ममेकिंग पर विशेष फोकस

एआई और फिल्ममेकिंग पर विशेष फोकस

आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन AI फिल्ममेकिंग टूल्स, सिनेमेटोग्राफी और स्टोरीटेलिंग पर विशेष सत्र होंगे। 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ FTII अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म्स भी दिखाई जाएंगी।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान अब तकनीक, स्टार्टअप, एआई, सिनेमा और क्रिएटिव इंडस्ट्री का उभरता हुआ केंद्र है। जयपुर जैसे गैर-मेट्रो शहर का वैश्विक मंच पर उभरना प्रदेश के युवाओं और निवेशकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है।

——————

#Rajasthan Digifest, #TiE Global Summit, #AI in Rajasthan, #Startup News, #Jaipur News, #Film Festival Rajasthan,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com