राजस्थान बना “ऑल टाइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन”: दिया कुमारी

राजस्थान बना “ऑल टाइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन”: दिया कुमारी

पर्यटन विकास में निजी क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण: दिया कुमारी

राजस्थान सरकार नई पर्यटन नीतियों से खोलेगी रोजगार और निवेश के द्वार

रेगिस्तान से हेरिटेज तक, राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान पर्यटन अब सिर्फ सीज़नल आकर्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह “ऑल टाइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन” बन चुका है। यह बात राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित राजस्थान बिजनेस समिट और अवॉर्ड समारोह में कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पर्यटन व्यवसाय नहीं करती, बल्कि एक फैसिलिटेटर के रूप में काम करती है, और इसी दृष्टिकोण से पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं के विकास पर तेजी से काम किया जा रहा है।

read also:29 अगस्त 2025 का पंचांग और राशिफल: जानें आज का शुभ-अशुभ समय और भाग्यांक का प्रभाव

पर्यटन विकास में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका

दिया कुमारी ने कहा कि निजी क्षेत्र का योगदान राजस्थान पर्यटन की सफलता में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। सरकार सड़कों, रेल, बस और हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है, जिससे पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह धारणा बदलने का समय है कि राजस्थान में ऑफ-सीजन में पर्यटन संभव नहीं। राज्य की विविध जलवायु और भौगोलिक विशेषताएं इसे सालभर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती हैं।

read also:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वीं बार दौरे पर पहुंचे जापान…

उन्होंने पर्यटन विकास की नई संभावनाओं के लिए आम लोग का नये आइडियाज के साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन विकास के नये आइडियाज को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि आईफा जैसे आयोजन होते रहने चाहिए। साल में एक दो ऐसे आयोजन होने ही चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कॉन्सर्ट टूरिज्म, कॉन्फ्रेंस टूरिज्म की बहुत संभावनाएं है। आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर्यटन विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली मंच हैं।

द इकोनॉमिक टाइम्स समूह द्वारा आयोजित 'राजस्थान बिजनेस समिट 2025'

read also:मोहन भागवत के बड़े बयान ने बदले भविष्य की राजनीति के मायने… न 75 साल पर रिटायर होऊंगा…!

नई नीतियों से पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

समारोह में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने जानकारी दी कि हाल ही में पर्यटन इकाई नीति 2024 लागू की गई है, जिससे निवेशकों को विशेष प्रोत्साहन मिलेंगे। प्रदेश में पर्यटन के विभिन्न नए क्षेत्र उभर रहें हैं। इसके साथ ही जल्द ही दो नई नीतियां –

  1. राजस्थान पर्यटन नीति (अवसंरचना विकास, अनुभव आधारित पर्यटन और रोजगार सृजन पर फोकस)

  2. राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति (राजस्थान को वैश्विक फिल्म शूटिंग हब बनाने की दिशा में कदम)
    लागू की जाएंगी।

यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, वन्य पर्यटन और ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट राज्य में उभरते आकर्षण हैं। इसके अलावा, शेखावाटी की हवेलियां, राजस्थान का फूड, फोक, हेरिटेज, म्यूजिक और कल्चर पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

read also:PAK पर मिसाइलें गिराने को तैयार थे इंडियन नेवी के 15 MiG-29K फाइटर जेट, हुआ ये खुलासा

विविधताओं से भरा राजस्थान: वेडिंग और लक्ज़री टूरिज्म का हब

पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कहा कि राजस्थान भारत में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 5वें स्थान पर है। राज्य के किले, महल, रेगिस्तान, झीलें, वन्यजीव अभयारण्य और धार्मिक स्थल इसे अलग पहचान देते हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान को “डेस्टिनेशन वेडिंग”, “लक्ज़री टूरिज्म” और “हेरिटेज टूरिज्म” के लिए विश्वभर में पसंद किया जाता है। साथ ही यह MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) का भी प्रमुख केंद्र बन रहा है।

read also:जापान में मोदी बोले- भारत निवेश के लिए सबसे बेहतर: कहा- भारत टैलेंट का पावरहाउस, जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा

———-

राजस्थान पर्यटन, दिया कुमारी, ऑल टाइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन, राजस्थान पर्यटन नीति 2024, हेरिटेज टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान, राजस्थान बिजनेस समिट, लक्ज़री टूरिज्म राजस्थान, राजस्थान फिल्म पर्यटन नीति,

#RajasthanTourism #DiyaKumari #AllTimeTouristDestination #HeritageTourism #LuxuryTourism #DestinationWedding #BusinessSummit #TourismPolicy2024

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com