
“इंद्रिया” ज्वैलरी के दूसरे स्टोर का ज्वैलरी हब जयपुर में रघुश्री पाेद्दार ने किया शुभारंभ…
जयपुर में आदित्य बिरला इंद्रिया ज्वैलरी के दूसरे स्टोर का शुभारंभ
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ
जयपुर में पांचबत्ती स्थित गोलछा हैरिटेज प्रॉपर्टी पर खुला इंद्रिया ज्वैलरी का दूसरा स्टोर
इंद्रिया स्टोर में 16हजार से अधिक परंपरागत आभूषणों के डिजाइन
ग्राहकों के लिए स्टोर पर उपलब्ध हैं विशेष छूट के ऑफर
आदित्य बिरला समूह का ज्वैलरी सेक्टर में 5000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य
अगले 18 महीनों में देशभर में खुलेंगे 100 से अधिक स्टोर
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। गुलाबी नगरी जयपुर में इंद्रिया आदित्य बिड़ला ज्वैलरी के दूसरे यूनीक ज्वैलरी स्टोर का पांच बत्ती स्थित गोलछा प्वॉइंट पर शनिवार को फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने शुभारंभ किया। रघुश्री ने ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली, समूह के ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन को बधाई दी। रघुश्री ने शोरूम में मौजूद खास खास ज्वैलरी के डिजाइन और इसकी बारीकी को करीब से समझा। अनन्था हरिहरन ने पोद्दार को ज्वैलरी पर कारीगरी और उसका लोगों पर प्रभाव के बारे में बताया।
स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने कहा कि अपने स्टोर के युवा और अनुभवी स्टाफ को बधाई दी। कोहली ने इस अवसर पर कहा कि आभूषण अब एक साधारण निवेश से कहीं आगे व्यक्तित्व की अहम पहचान बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिजाइन का अद्भुत समागम है।
read also:

इंद्रिया ज्वैलरी स्टोर का फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करते हुए
हैरिटेज प्रॉपर्टी पर हैरिटेज ज्वैलरी का अद्भुत संगम
आपको बता दें कि हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले क्षेत्र पांच बत्ती चौराहे पर इंद्रिया का स्टोर गोलछा समूह की हैरिटेज प्रॉपर्टी गोलछा प्वॉइंट पर खुला है। जयपुर में समूह का यह विस्तार इंद्रिया के सफ़र में एक विशेष उपलब्धि है, जो उत्कृष्ट आभूषण और सेवाओं को एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने का खास कम करेगा।
इंद्रिया की ज्वैलरी की दुनिया हो रही दीवानी…
राजस्थान रजवाड़ों का प्रदेश है यहां राजाओं और रानियों के पहनावे में ज्वैलरी यानि आभूषणों का विशेष महत्व रहा है। राजस्थान में रानियों के आभूषणों और प्रदेश की परंपराओं के चलते राजस्थान के सोना-चांदी और डायमंड से बने आभूषण विश्व प्रसिद्धि रखते हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के लोग वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना चुके राजस्थान में आकर शादी समारोह करने के लिए लालायित होने लगे हैं। दरअसल राजस्थान में गहने यानी आभूषण जिस तरह से गढ़े जाते हैं उनका दुनियाभर में कोई मुकाबला नहीं है। क्योंकि रानियों और महारानियों के जेवर जिस सुंदरता से यहां के कारीगर गढ़ते थे उन्हीं बेहद सुंदर चटक रंगे के डायमंड्स से तैयार ज्वैलरी जयपुर की पहचान बनती जा रही है। इंद्रिया की भी खास बात यही है कि यह पारंपरिक कारीगरों का ज्वैलरी गढ़ने में जो अनुभव है उस अनुभव को पूरे भारत भर से लाकर लोगों को ज्वैलरी के क्षेत्र में एक नया एक्सपीरियंस कराया जा रहा है।
read also:
इंद्रिया ही नाम क्यों ?
संस्कृत में निहित, इंद्रिया शक्ति और पांच इंद्रियों की शक्ति का प्रतीक है – वे तत्व जो हमारी चेतना को संचालित करते हैं और हमारे अनुभवों को आकार देते हैं। ब्रांड का प्रतीक चिन्ह, एक सुंदर मादा गजल, इंद्रियों का प्रतीक है और स्त्री सौंदर्य और लालित्य का प्रतीक है। इंद्रिया केवल हमारी पहचान के बारे में नहीं है; यह महिलाओं के गहनों के प्रति अगाध प्रेम का जश्न मनाने के बारे में है।
क्या है राजस्थानी ज्वैलरी में आकर्षक
यहां के शहर और विरासत जितनी सुंदर है उतने ही यहां के लोगों के मन में भी सुंदरता है। राजा-रजवाड़ों के इस प्रदेश में जहां एक तरफ महल, स्मारक और हवेलियां अपनी सुंदरता और भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान की संस्कृति-पहनावा और श्रृंगार भी दुनिया भर में अपनी अलग ही पहचान रखता है। इसके साथ ही यहां के पारंपरिक और अनुभवी कारीगर इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं।
read also:
इंद्रिया की ज्वैलरी को लोग क्यों कर रहे पसंद?
आम तौर पर ज्वैलरी शादी समारोह के समय खरीदी जाती है। लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इंद्रिया के पहले ब्राइडल कलेक्शन को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। इसमें चूड़ियाँ, नथ, टीका , हाथफूल, अंगूठियों और अन्य अद्भुत डिज़ाइनों का समावेश है। ये आभूषण आज की दुल्हनों की विविध शैलियों का उत्सव मनाते हैं, जो हर अवसर के लिए सामान्य और विशेष वर्ग की जरूरत और पसंद को पूरा करते हैं। इंद्रिया का लक्ष्य “न्यू एज ज्वेलरी” ब्रांड बनना है जो हर भारतीय के लिए आभूषणों के अनुभव को बदल दे।
read also:
अब गोलचा प्वाइंट पर स्थित यह नया स्टोर जयपुर में ज्वैलरी प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनने वाला है। यहां की विश्व प्रसिद्ध कारीगरों और भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक ज्वैलरी के करीब 16हजार डिजाइन एक ही ज्वैलरी स्टोर में होने से यहां की ज्वैलरी यहां आने वाले खरीददारों का मन मोह लेगी। ऐसे में जो ग्राहक एक बार हमारे ज्वैलरी स्टोर पर विजिट कर लेगा बिना खरीददारी के जा ही नहीं सकेगा।
भारत में 14 स्टोर, इस साल के अंत तक 25 तक होंगे
इंद्रिया आदित्य बिडला ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन ने बताया कि फिलहाल हमें 6 महीने हुए हैं और छह महीन में पूरे भारत में आदित्य ज्वैलरी के 14 एक्सक्लूसिव स्टोर हैं। जल्द ही हम दिल्ली में भी एक एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने जा रहे हैं। समूह के चेयरमैन की मंशानुसार वर्ष 2025 में हमारे ग्रुप के भारत में कुल 25 स्टोर होंगे। लेकिन अगले 18 महीने में हमारे ग्रुप का एक लक्ष्य ये भी कि हमारे भारतभर में 100 से अधिक ज्वैलरी के स्टोर हों। पांच बत्ती चौराहे पर जयपुर शहर का दूसरा स्टोर खोलने के बारे में उन्होंने कहा यह जगह शहर के लिए हैरिटेज साइट है इसलिए लिए हमने गोलछा प्वॉइंट में अपना ज्वैलरी स्टोर खोला है। इससे पहले शहर के वैशाली नगर इलाके में हमारा पहला स्टोर मौजूद है।
विश्वास के साथ-साथ विशेष छूट का लाभ
हरिहरन ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि हमारे जयपुर में कई सारे ज्वैलरी के बड़े बड़े शो रूम होने के बावजूद हमारे स्टोर पर ग्राहकों के तीन प्रमुख कारण रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहला कारण तो ये है कि हमारे यहां पूरे भारत के स्थानीय कारीगरों के हाथों से तैयार उनके क्षेत्र की बेहतरीन डिजाइन हमारे स्टाेर में उपलब्ध है। दूसरा कारण उन्होंने बताया कि हम लोगों से दाम में बहुत रीजनेबल हैं। हमारे स्टोर की ज्वैलरी का मैकिंग चार्ज अन्य ज्वैलर्स के मुकाबले काफी कम रहेगा। उनके स्टोर पर आने का तीसरा कारण बताते हुए हरिहरन ने कहा कि हमारे स्टोर में रैंज और वैरायटी की कोई कमी नहीं है। स्टोर में 16000 से अधिक डिजाइन मौजूद हैं जो किसी को भी मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी हैं वहीं हमारे यहां करीब 80फीसदी ज्वैलरी हाथों से निर्मित है इसलिए इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है।
read also:
हरिहरन ने बताया कि हम अपने ग्राहकों को रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुसार छूट और ज्वैलरी खरीददारी में किश्तों की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि जैसे हम 10 महीने की किश्त के बाद 11वें महीने की किश्त अपनी तरफ से देकर अपने ग्राहकों को छूट का लाभ देंगे।
ज्वैलरी बाजार में तेजी
हरिहरन ने दूसरी खबर को विशेष साक्षात्कार देते हुए बताया कि इस समय ज्वैलरी बाजार में काफी उछाल चल रहा है। उसके पीछे खास कारण ये है आज लोग रॉयल वेडिंग्स को ज्याया पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि राजस्थान में आकर विवाहित जोड़ा और उनका परिवार शादी की पूरी खरीददारी कर रहा है। चूंकि राजस्थान की ज्वैलरी की अपनी अलग ही पहचान और औरा है इसके साथ अगर राजस्थान में राॅयल वेडिंग करने वालों को भारत भर के लोकल कारीगरों के हाथों से बनी बारीक कारीगरी की हुई ज्वैलरी भी इंद्रिया ज्वैलरी स्टोर पर मिल जाए तो यह उनके लिए सोने-पर-सुहागा होगा।
read also:
ज्वैलरी सेक्टर में 5000 करोड़ के निवेश की तैयारी
इंद्रिया आदित्य बिडला ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन ने निवेश पर बात करते हुए कहा कि ज्वैलरी का 35फीसदी बाजार ऑर्गनाइज्ड है। आदित्य बिड़ला समूह ब्रांडेड आभूषण खुदरा क्षेत्र में लगभग 5000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। चेयरमैन के विजन के अनुसार समूह अगले 10 वर्षों में ज्वैलरी सेक्टर में टॉप 3 की पॉजिशन पर होगा।