
राधा किशन गुर्जर SMS अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत
राधाकिशन गुर्जर बने प्रशासनिक अधिकारी
सवाई मानसिंह अस्पताल में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से हुआ प्रमोशन
जयपुर, (dusrikhabar.com)। चिकित्सा विभाग में प्रशासनिक पदों पर कार्यरत 71 अधिकारियों को राजस्थान सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 संशोधित नियम 2015 एवं 2022 के अन्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की 30 अगस्त को नियमित बैठक हुई।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

प्रशासनिक अधिकारी बनने पर राधा किशन गुर्जर को बधाई देते SMS अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी
इस बैठक में निर्णय के आधार पर 71 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को वर्ष 2024-25 की रिक्ति के विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वरिष्यता एवं सहयोग्यता के आधार पर एलय द्वारा चयन कर पदोन्नत किया गया।
read also: आईपीडी टॉवर के लिए 37 करोड़ रुपये स्वीकृत, जून 2026 में होगा पूरा

प्रशासनिक अधिकारी बनने पर राधा किशन गुर्जर का स्वागत करते SMS अस्पताल के अधिकारी
आपको बता दें कि बुद्दिजीवी राधाकिशन गुर्जर फिलहाल SMS अस्पताल में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बेहद सरल स्वभाव और लोगों की सेवा भाव को लेकर उनके कार्यों की उनके सहयोगी भी तारीफ करते हैं। लोगों की सेवा में तत्पर प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए राधाकिशन गुर्जर 80 प्रतिशत दिव्यांगता के बाद भी अपनी सीट से खुद चलकर आगे से मदद के लिए आगे रहते हैं।
read also: पोषण माह की शुरुआत आज से-दिया कुमारी
read also: 733 RAS के पदों पर RPSC ने निकाली भर्ती
read also: सैलेरी और पेंशन को तरसे हिमाचल प्रदेश के करीब पौने चार लाख कर्मचारी-पेंशनर्स…