
पूर्णिमा गोयल ने रचा इतिहास, पूर्णिमा चुनी गईं ICMAI जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष
जयपुर के वित्तीय परिदृश्य में अब महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका
पूर्णिमा गोयल चुनी गईं ICMAI जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष
सी.एम.ए. पूर्णिमा गोयल के रूप में सीएमए जयपुर चैप्टर को मिला एक प्रेरणादायी नेतृत्व, जो नारी शक्ति को ले जाएगा नई ऊंचाइयों तक
जयपुर,(dusrikhabar.com)। देश में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व अब केवल एक विचार नहीं, बल्कि विकास का वास्तविक आधार बन चुका है। विज्ञान, रक्षा, वाणिज्य, खेल और तकनीकी जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अब नई इबारतें लिख रही है। इसी कड़ी में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग के क्षेत्र में सी.एम.ए. पूर्णिमा गोयल का नाम एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा है।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

पूर्णिमा गोयल सीएमए जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में जन्मी और जयपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाली पूर्णिमा गोयल ने हाल ही में दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI), जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित होकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि पूर्णिमा गोयल इससे पहले भी संस्था में सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके इस ऐतिहासिक निर्वाचन पर ICMAI जयपुर चैप्टर के सभी सदस्यों को बधाई मिल रही है, जिन्होंने महिला नेतृत्व को सम्मान देकर समावेशी और प्रगतिशील सोच का परिचय दिया।
read also:द लिविंग थिएटर, फिक्की के आयोजन में अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर…

पूर्णिमा गोयल सीएमए जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष ऑफिस में केक काटते हुए।
“पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है” यह पंक्ति पूर्णिमा गोयल के जीवन को सार्थक रूप से परिभाषित करती है। सी.एम.ए. पूर्णिमा गोयल अपने प्रोफेशनल कौशल के माध्यम से जयपुर सहित कई राज्यों के निवेशकों, खास तौर पर महिला निवेशकों में अपनी एक खास पकड़ रखती हैं। गोयल वित्तीय सलाहकार के रूप में ‘वेल्थप्रू फाइनेंशियल सर्विसेज’ की सह-संस्थापक भी हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर उन्होंने एक ही दिन में 151 महिलाओं की SIP योजनाएं शुरू करवा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था जिसके लिए उन्हें BSE Star MF द्वारा “Star of Star MF” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूर्णिमा गोयल की उपलब्धियों की फेहरिस्त यहीं समाप्ता नहीं होती , उन्हें वर्ष 2023 में “माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा “Inspiring Woman Award” से नवाजा गया। वे मानसरोवर स्थित “अर्पण रिट्रीट होम-स्टे” की भी सह-संस्थापक हैं, जो स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है।
शिक्षण के क्षेत्र में गोयल ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी की परीक्षा वर्ष 2010 में उत्तीर्ण करने के बाद से प्रोफेशनल और अकादमिक दोनों क्षेत्रों में शानदार योगदान दिया। वे आईआईएस विश्वविद्यालय और मणिपाल विश्वविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक के रूप में जुड़ी रही हैं और विभिन्न वित्तीय विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान देती रही हैं।
वित्तीय साक्षरता के प्रचार-प्रसार में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है।पूर्णिमा गोयल आकाशवाणी, जयपुर केंद्र में बतौर वित्तीय विशेषज्ञ आमंत्रित की जा चुकी हैं, जहां उन्होंने आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों के बारे में समझाया।
read also: अगर है आपको देश की अर्थव्यवस्था की चिंता, तो जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट

ICMAI की नव निर्वाचित कार्यकारिणी
पूर्णिमा गोयल का मानना है कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तभी समाज का समुचित विकास संभव है। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने कार्यालय में पूरी महिला टीम को नियुक्त कर महिला कर्मचारियों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की एक मिसाल कायम की है।
सी.एम.ए. पूर्णिमा गोयल आज केवल एक पेशेवर नहीं, बल्कि एक प्रेरणा, एक बदलाव की पहचान और महिला नीत विकास की एक चमकती मिसाल हैं। उनका कार्य और योगदान यह साबित करता है कि नारी शक्ति जब दिशा में लगती है, तो विकास अपने आप गंतव्य की ओर बढ़ता है।