राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक ने जीते कई पुरस्कार…

राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक ने जीते कई पुरस्कार…

जयपुर स्थित सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित हुआ क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद रॉय रहे विशिष्ट अतिथि

राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक नेे जीते कई पुरस्कार 

विभिन्न श्रेणियों में 9 से अधिक पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक की झोली में 

जेईसीसी में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रमों ने लगाई प्रदर्शनी 

प्रदर्शनी में पंजाब नेशनल बैंक ने भी लगाई स्टॉल, जयपुर जौनल मैनेजर राजेश भौमिक ने किया सीएम का स्वागत 

 

जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से मध्य, पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का सोमवार 17फरवरी को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय विशिष्ट अतिथि, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या सहित साहित्य के क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य आयोजन में मौजूद रहे। इस पुरस्कार वितरण समारोह के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंजाब नेशनल बैंक की जयपुर जोन द्वारा लगाई गई स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जयपुर जोन के जोनल मैनेजर (ZM) राजेश भौमिक ने मुख्यमंत्री का साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक जयपुर अंचल की ZMH सुश्री नेहा ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पीएनबी के जयपुर अंचल के जौनल मैनेजर राजेश भौमिक ने सीएम को अपने उत्पादों की जानकारी भी दी। 

राजभाषा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी PNB की स्टॉल पर फोटो खिंचवाते हुए।

इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के करीब 16 राज्यों के कई उपक्रमों ने अपने अपने संस्थान की स्टॉल्स भी प्रदर्शनी में लगाई। इन स्टॉल्स में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, स्वास्थ्य विभाग राजस्थान, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, परमाणु अनुसंधान संस्थान, हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड, इंडियन ऑयल पेट्रोलियम सहित सारे संस्थान शामिल हुए। 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों तथा सरकारी उपक्रमों और बैंको के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 110 पुरस्कार प्रदान किये गए। जिसमें 9 से भी अधिक पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न राज्यों के बैंकों ने जीते। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नेशनल पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में राजभाषा विकास द्वारा विकसित अनुवाद टूल कंठस्थ-२.० का समावेशन भी किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com