
कोलकाता रेप-मर्डर कांड का विरोध, जयपुर में 10,000 डॉक्टर्स पेन डाउन हड़ताल पर
IMA, PHNS और ARISDA संगठनों ने किया सामूहिक हड़ताल का ऐलान
जयपुर में आने वाले 50हजार मरीजों को आज नहीं देखेंगे डॉक्टर्स
शनिवार से निजी अस्पतालों का भी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान
जयपुर, dusrikhabar.com: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के रेप के बाद हत्या प्रकरण(Kolkata: Woman resident doctor raped and murdered) तूल प्रकड़ता जा रहा है। प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के डॉक्टर्स ने घटना को लेकर आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है। SMS मेडिकल कॉलेज से संबधित डॉक्टर्स आज शनिवार को प्रदेशभर में पेन डाउन हड़ताल(Pen down strike) पर रहेंगे। यानि आज SMS मेडिकल काॅलेज से जुड़े अस्पतालों में डॉक्टर्स ओपीडी का बहिष्कार करेंगे और मरीजों को नहीं देखेंगे। डॉक्टर्स धरना देकर और रैली निकालकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
IMA, PHNS और अरिस्दा ने किया पेन डाउन हड़ताल का ऐलान
आपको बता दें कि IMA हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया और राजस्थान के अध्यक्ष डॉ शिवराज राठौड़ के अनुसार जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक डॉक्टर्स का अलग-अलग तरीकों से विरोध जारी रहेगा। पीएचएनएस प्रेसीडेंट डॉ विजय कपूर ने बताया कि डॉक्टर्स ने चिकित्सा सचिव को ज्ञापन सौंपा है, शनिवार 17 अगस्त को 10हजार से अधिक डॉक्टर्स जयपुर शहर में हड़ताल पर रहेंगे।
Read also: डॉ. अरविंदर सिंह का तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड…168 डिग्री-डिप्लोमा और सर्टिफिकेट
इधर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए अरिस्दा के अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने अरिस्दा संघ से जुड़े सभी डॉक्टरों से आह्वान किया है कि राजस्थान के चिकित्सक संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हों। डॉ चौधरी ने कहा कि इस वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी की जाए साथ ही उन्होंने दिवंगत चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सकों के कार्यस्थल पर पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज दिनांक 17 अगस्त शनिवार को पेन डाउन करते हुए OPD सेवाओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इधर दूसरी तरफ डॉक्टर्स संस्थान में उपस्थित रहते हुए काली पट्टी बां धकर आईपीडी और अति आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ जारी रखते हुए अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। चौधरी ने राज्य अरिस्दा से जुड़े डॉक्टर्स से संघ इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान करता है।
Read also: जीबीएच हॉस्पिटल को जो इस मुकाम तक लाए, जितनी सराहना हो कम है- चेयरमैन डॉ. कीर्ति
शुक्रवार को 2000 से अधिक डॉक्टर्स थे हड़ताल पर
जयपुर शहर में शुक्रवार को SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े एसएमएस, जेके लोन, महिला, गणगौरी, जनाना, कांवटिया और जयपुरिया जैसे प्रमुख अस्पतालों में करीब 2000 से अधिक रेजिडेंट हड़ताल पर रहे। डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते जयपुर में मरीजों की संख्या काफी कम नजर आई। हालांकि लोगों को और मरीजों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन निजी अस्पतालों के भरोसे शुक्रवार को शहर में चिकित्सा व्यवस्था बनी रही।
Read also: कोलकाता रेप-मर्डर केस में देशभर में कौन-कौन से संस्थान रहेंगे हड़ताल पर
निजी अस्पतालों ने भी हड़ताल में शामिल होने का किया ऐलान
शुक्रवार को जयपुर में चिकित्सा से जुड़ कई संगठनों ने बैठक की। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. तरुण ओझा और सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने तक प्रदेश के सभी निजी अस्पताल भी शनिवार से देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। ऐसे में अस्पताल, क्लीनिक, लैब सहित सभी संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही चालू रहेंगी। सभी जगह ओपीडी बंद रहेंगी।