
जयपुर में प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का भव्य उद्घाटन…
प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर से जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग की शुरुआत
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का शुभारंभ हुआ धार्मिक विधि-विधान से
विश्वस्तरीय हृदय उपचार और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ जयपुरवासियों को नई सौगात
मरीजों को तकनीक और करुणा का संगम प्रदान करने का लक्ष्य – डॉ. जी.एल. शर्मा
जयपुरdusrikhabar.com। गुलाबी नगर की स्वास्थ्य सेवाओं में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का भव्य उद्घाटन प्रतिष्ठित आचार्यों और संतों के सान्निध्य में संपन्न हुआ। यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट संगम है, जो जयपुर को विश्वस्तरीय हृदय चिकित्सा सेवाओं की दिशा में नई पहचान दिलाएगा।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 5 नवम्बर, बुधवार, 2025…
जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का नया मील का पत्थर
जयपुर के चिकित्सा क्षेत्र में एक नई दिशा देते हुए प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा और निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के श्याम शरण देवाचार्य की पावन उपस्थिति में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में चिकित्सा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां, वरिष्ठ राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
read also:“एक स्वास्थ्य” पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में जागरूकता रैली…
तकनीक और करुणा का संगम – डॉ. जी.एल. शर्मा
चेयरमैन व सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जी.एल. शर्मा ने कहा कि प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का मुख्य उद्देश्य है — “मरीजों को तकनीक और करुणा का संगम प्रदान करना।”
उन्होंने कहा कि अब जयपुर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि किसी मरीज को महानगरों का रुख न करना पड़े। हर वर्ग को समान गुणवत्ता की सेवा प्रदान करना ही इस हॉस्पिटल का संकल्प है।
read also:डेयरी उद्योग की नई उड़ान, 1000 करोड़ के कोरपस फंड को मंजूरी…
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल
डॉ. पीयूष जोशी ने बताया कि हॉस्पिटल में दो अत्याधुनिक कैथ लैब्स (Cath Labs) और चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OTs) बनाए गए हैं। इन सुविधाओं से जटिल हृदय उपचार, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, और आपातकालीन सर्जरी तुरंत संभव होंगी।
डॉ. आशा शर्मा और डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए 30 स्काई व्यू डीलक्स रूम्स बनाए गए हैं जो आधुनिक सुविधाओं और आराम से युक्त हैं।
read also:राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म, परिवहन विभाग संग सहमति
चिकित्सा सेवा सबसे श्रेष्ठ साधना
ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा ईश्वर की सबसे पवित्र साधना है और प्रियंका हॉस्पिटल इसका श्रेष्ठ उदाहरण है।
देवाचार्य श्याम शरण जी ने उद्घाटन को “मानव सेवा के क्षेत्र में पुण्य कार्य” बताते हुए इसे समाज के कल्याण के लिए शुभ कदम बताया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन यज्ञ पूर्णाहुति और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।
—————-
Priyanka Hospital Jaipur, Cardiac Centre Inauguration, Jaipur Hospital, Dr. G.L. Sharma, Heart Treatment Jaipur, Jaipur Health Service, Private Hospital Jaipur, Cardiac Care Rajasthan, PriyankaHospital, #CardiacCentreJaipur, #JaipurHealthNews, #GLSharma,#CardiacCare, #RajasthanHealthcare, #HospitalInauguration, #JaipurNews,
