
PCS पर्यटन, राठौड़ अफसरों से बोलीं “अगली बार मिलें प्रगति रिपोर्ट के साथ”
गायत्री राठौड़ ने ली बजट घोषणाओं पर बैठक
प्रमुख सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राठौड़ ने क्रियान्वित्ति के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अर्जेन्टीना की महिला पर्यटक (Argentinian female tourist) से आमेर में बदसुलूकी पर जताई नाराजगी
जयपुर, Dusrikhabar.com। प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग गायत्री राठौड़ ने बजट घोषणा एवं परिवर्तित बजट (changed budget) वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में आयोजित बैठक में मंगलवार को पर्यटन भवन में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Read also : आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
आपको बता दें कि इससे पहले सचिवालय में प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा की थी और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थे, उसकी की प्रगति और आगे की क्रियान्विति के लिए आज पर्यटन भवन में पीसीएस राठौड़ ने पर्यटन से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की।

पर्यटन भवन में बैठक लेतीं PCS गायत्री राठौड़ एवं बैठक में मौजूद निदेशक पर्यटन डॉ रश्मि शर्मा
अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) द्वारा 10 जुलाई और 16 जुलाई को तथा 29 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के लिए डीपीआर बनाकर जल्दी ही प्रस्तुत की जाए ताकि उसके अनुसार आगे काम किया जा सके। उन्होंने अगली बैठक में अधिकारियों को इस सम्बन्ध में प्रगति रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए।
Read also : विधायक दल की बैठक में क्या बोले सीएम भजनलाल
पर्यटकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि
पिछले दो महीनों में हुई पर्यटकों के साथ हुई तीन वारदातों के बाद प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ (Principal Secretary Gayatri Rathore) काफी सख्त नजर आईं। राठौड़ ने कहा कि जयपुर सहित पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही पर्यटन स्थलों पर सी सी टीवी कैमरे चालू स्थिति में हो यह भी सम्बंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
दरअसल आमेर में ही पिछले दो महीने में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से एक तो ताजा-ताजा अर्जेन्टीना की महिला पर्यटक (Argentinian female tourist) से आमेर (Amer) में बदसुलूकी की वारदात सामने आई है।
Read also : धनुष की रायन ने 5 दिन में 50 करोड़ से अधिक का किया बिजनेस
प्रमुख शासन सचिव ने निदेशक, पर्यटन विभाग डॉ.रश्मि शर्मा, आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र, अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, राकेश शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थित में राजस्थान पर्यटन बोर्ड हेतु चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Read also : अनंत-राधिका अंबानी पहुंचे पेरिस ओलंपिक में, भारतीय टीम….
उन्होंने नई पर्यटन नीति के संभावित बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। देश के अन्य सांस्कृतिक स्थानों का अध्ययन कर जयपुर के सांस्कृतिक केंद्रों पर भी आवश्यक उन्नयन हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।