प्रधानमंत्री आज 10.15बजे करेंगे राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज 10.15बजे करेंगे राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन

उद्योगपति गौतम अडानी सहित दुनियाभर से निवेशक पहुंचे जयपुर

रविवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर दिया मेहमानों को रात्रि भोज

गुलाबी नगरी में आज होगा 30 लाख से अधिक के निवेश पर करार 

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आज सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा दस बजे उद्धाटन करेंगे। उद्धाटन के बाद बार प्रधानमंत्री मोदी सत्र को संबोधित भी करेंगे।

इस उद्धाटन सत्र में देश और दुनिया से आए उद्योगपति, मेहमान, डेलीगेट्स और केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के तमाम मंत्री और समिट से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस समिट से राजस्थान में अगले पांच साल में प्रदेश में 30 लाख करोड़ से अधिक के निवेश होने की उम्मीद है। 

आपको बता दें कि समिट में शामिल होने के लिए सूची के अनुसार तमाम मेहमान जयपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम यानि समिट से एक दिन पूर्व सभी मेहमानों को सीएमआर में रात्रि भोज दिया जिसमें राजस्थानी व्यंजन परोसे गए। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com