
पीएम मोदी की सभा को भव्य बनाने की तैयारी…!
परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे मोदी
प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने PM MODI की सभा की तैयारियों का लिया जायजा
जयपुर। PM MODI “परिवर्तन संकल्प महासभा” को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को जयपुर के दादिया में संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभास्थल का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने सभा स्थल पर पांडाल और पार्किंग सहित बैठक व्यवस्था की जानकारी ली।
Read Also:कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण
कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
PM MODIभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की ओर से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश के चारों कौनों में चारों दिशाओं से ऐतिहासिक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली थी। इन सभी यात्राओं का समापन हो चुका है, जिसमें चौथी यात्रा का समापन भी कल अलवर में हुआ।
Read Also:अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर मोदी की घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर
परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के बाद PM MODI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को दोहपर दो बजे जयपुर के दादिया में विशाल ‘‘परिवर्तन संकल्प महासभा’’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान पांडाल की व्यवस्था देख रहे शैलेन्द्र भार्गव और सतीश सरीन भी मौजूद रहे।
Read Also:राघव चढ्ढा और परिणीति के विवाह समारोह में गहलोत होंगे शामिल