जयपुर डेयरी-एनडीडीबी के बीच बायो गैस प्लांट के लिए एमओयू की तैयारी

जयपुर डेयरी-एनडीडीबी के बीच बायो गैस प्लांट के लिए एमओयू की तैयारी

आरसीडीएफ में सेक्स सॉर्टेड सीमेन उत्पादन की होगी शुरुआत

सेक्स सॉर्टेड सीमेन उत्पादन से डेयरी सेक्टर को नई दिशा

जयपुर डेयरी और एनडीडीबी के बीच बायो-गैस प्लांट के लिए समझौता

बांसवाड़ा में 50 हजार लीटर क्षमता वाले डेयरी प्लांट के लिए 8 करोड़ का लोन

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान को डेयरी विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सोमवार को आरसीडीएफ के सरस संकुल सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित जाएगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), आणंद के सहयोग से बस्सी स्थित फ्रोजन सीमेन बैंक में सेक्स सॉर्टेड सीमेन उत्पादन का शुभारंभ होगा।

बस्सी में लगाई गई अमेरिका से मंगवाई गई मशीनें

बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक, जो 1977 से कार्यरत है, में अब अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है। यह लैब एनडीडीबी द्वारा अमेरिका से मंगाई गई दो आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है। इन मशीनों का ट्रायल आज होगा और सोमवार को पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

Read also:हाथी गांव में विश्व हाथी दिवस पर होगा अनोखा फैशन शो, रैंप वॉक करेंगे शाही अंदाज़ में सजे हाथी…!

इन नस्लों के सीमन होंगे तैयार

इस नई सुविधा में भैंस की मुर्रा नस्ल, गाय की विदेशी हॉलस्टियन फ्रोजियन (एचएफ), क्रॉसब्रिड हॉलस्टियन फ्रोजियन (सीबीएचएफ), तथा देशी नस्लें गिर, साहीवाल, थारपारकर और राठी के सेक्स सोर्टेड सीमन डोज तैयार किए जाएंगे। इस तकनीक से पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाले मादा बछड़े मिलने की संभावना 90% से अधिक होगी, जिससे दूध उत्पादन और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।

नई तकनीक ये अधिक जन्मेंगी बछिया, क्या है नई तकनीक?

सेक्स सोर्टेड सीमेन तकनीक में डीएनए की मात्रा के आधार पर नर (Y क्रोमोसोम) और मादा (X क्रोमोसोम) शुक्राणुओं को अलग किया जाता है। इसके बाद केवल मादा शुक्राणुओं वाला सीमन कृत्रिम गर्भाधान के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह तरीका नर पशुओं की संख्या नियंत्रित करने और आवारा पशुओं की समस्या कम करने में सहायक है। किसान अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या सीमन स्टेशन से यह डोज प्राप्त कर सकेंगे। सामान्य सीमन में मादा बछिया की संभावना लगभग 50% होती है, जबकि इस तकनीक से यह 90% से ज्यादा हो जाती है।

Read also: FASTag Pass को दो कार में कर सकते हैं यूज? सरकारी अथॉरिटी ने दिया जवाब

RCDF और NDDB के बीच बायो-गैस प्लांट के लिए होगा एमओयू

इस अवसर पर जयपुर डेयरी और एनडीडीबी के बीच बायो-गैस प्लांट के लिए एमओयू भी होगा, जबकि बांसवाड़ा में 50,000 लीटर क्षमता वाले डेयरी प्लांट के लिए 8 करोड़ रुपए के लोन का स्वीकृति पत्र भी सौंपा जाएगा। 

समारोह में मुख्य अतिथि
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोरा राम कुमावत, विशिष्ट अतिथि गृह एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह, गोपालन सचिव समित शर्मा और आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे।

Read also:5 दिन… ₹17000Cr की कमाई, बाजार की भगदड़ में भी LIC ने कराई निवेशकों की मौज

बाइक रैली से देशभक्ति का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर “हर घर तिरंगा, हर घर सरसबाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली सरस संकुल से ओटीएस होते हुए जवाहर सर्किल का चक्कर लगाकर वापस सरस संकुल पर समाप्त होगी।

Read also:ब्लैक लिस्टेड कंपनी को 10 हजार करोड़ का टेंडर: राजस्थान में स्मार्ट मीटर योजना में ताक पर रखे नियम; ऊर्जा मंत्री बोले- पिछली सरकार का फैसला

———– 

आरसीडीएफ जयपुर, सेक्स सॉर्टेड सीमेन, जयपुर डेयरी एमओयू, बांसवाड़ा डेयरी प्लांट, एनडीडीबी आणंद, बायो-गैस प्लांट जयपुर, हर घर सरस रैली, आरसीडीएफ, जयपुर डेयरी, एनडीडीबी, बांसवाड़ा डेयरी, बायो-गैस प्लांट, हर घर तिरंगा, राजस्थान डेयरी विकास

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com