
सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन, 5अगस्त को गीतांजली हॉस्पिटल में आयोजन…
गीतांजली हॉस्पिटल में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 5 अगस्त को
“हेलमेट डे” व “गुड समेरिटन अवॉर्ड” होंगे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
सोमवार को हुआ आयोजन के पोस्टर का विमोचन
गीतांजली हॉस्पिटल, परिवहन विभाग व आधार फाउंडेशन की संयुक्त पहल
RTO कार्यालय, उदयपुर में पोस्टर लॉन्च; कार्यक्रम में अधिकारी व सामाजिक प्रतिनिधियों की भागीदारी
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 अगस्त 2025 को एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (Road Safety Awareness Program) का आयोजन किया जाएगा।
read also: श्रावण पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज: जानें 5 अगस्त का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक फल
इस कार्यक्रम के प्रचार हेतु पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन सोमवार को RTO कार्यालय, उदयपुर में किया गया, जिसमें परिवहन विभाग और अन्य संस्थाओं के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा, और गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम कल्पेश चन्द रजबार की विशिष्ट उपस्थिति रही।
अधिकारियों ने अपने वक्तव्यों में यातायात नियमों का पालन, हेलमेट की अनिवार्यता, तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में “स्तनपान सप्ताह” पर “ह्यूमन मिल्क बैंकिंग” पर व्याख्यान…
कार्यक्रम 5 अगस्त (मंगलवार), सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम, गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान “हेलमेट डे” मनाया जाएगा और गुड समेरिटन अवॉर्ड के अंतर्गत उन नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की निःस्वार्थ मदद की है।
read also: बाबा बागेश्वर ने कहा- ‘ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना शुभ, इस घड़ी में जरूर करें ये 2 काम’
गीतांजली हॉस्पिटल, इस आयोजन में हॉस्पिटल पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है, जो संस्थान की सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख स्कूलों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं आमजन में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
———–
गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 2025, हेलमेट डे, गुड समेरिटन अवॉर्ड, उदयपुर RTO पोस्टर विमोचन, रोड सेफ्टी अवेयरनेस, #RoadSafetyAwareness, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #UdaipurEvents, #HelmetDay2025, #GoodSamaritanAward, #RTOUdaipur, #AadharFoundation, #TrafficSafetyIndia,