
उदयपुर में “घूमर महोत्सव” का पोस्टर विमोचन, तैयारियां शुरु, 19 को आयोजन
उदयपुर में घूमर महोत्सव 2025 की तैयारी शुरू, 12 नवंबर से महिलाओं की ट्रेनिंग
राजस्थान की लोक-संस्कृति और नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा घूमर महोत्सव
12 नवंबर से शुरू होंगी डांस ट्रेनिंग, 19 नवंबर को संभागीय स्तर पर आयोजन
उदयपुर की संस्थाएं और महिला संगठन भी जुड़ेंगे इस सांस्कृतिक महोत्सव से
उदयपुर, dusrikhabar.com। घूमर महोत्सव 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से इस आयोजन के लिए पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। 12 नवंबर से महिलाओं की घूमर ट्रेनिंग शुरू होगी और 19 नवंबर को सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 10 नवम्बर,सोमवार, 2025…

राजस्थान की लोक-संस्कृति, नारी-सशक्तिकरण और जनभागीदारी के प्रतीक घूमर महोत्सव की तैयारियां उदयपुर में शुरू हो गई हैं। पर्यटन विभाग ने महोत्सव को लेकर पोस्टर विमोचन किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें ट्रेनिंग सेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आयोजन स्थल पर चर्चा हुई।
read also:दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला: फ्लाइट्स के GPS से छेड़छाड़…

डिप्टी सीएम दिया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव 19 नवंबर (शनिवार) को सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस बार राजस्थान की पारंपरिक घूमर नृत्य शैली को नई ऊर्जा और रंगत के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि उदयपुर संभाग में 12 नवंबर से घूमर डांस ट्रेनिंग सेशन शुरू होंगे। महोत्सव का उद्देश्य घूमर नृत्य की मौलिक भावना से नई पीढ़ी को जोड़ना और महिलाओं को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से पुनः परिचित कराना है।
read also:नाथद्वारा में मुकेश अंबानी का ऐलान, किसको दिया करोड़ों का दान? 50 करोड़.
12 साल से अधिक आयु की छात्राएं, युवतियां, गृहिणियां, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, डांस स्कूल सदस्य और कॉलेज छात्राएं इसमें भाग ले सकेंगी।
प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दो कैटेगरी — व्यक्तिगत और सामूहिक रूप में होगा। प्रतियोगिता में केवल ग्रुप प्रदर्शन की अनुमति होगी जिसमें 20 से 25 सदस्य शामिल हो सकते हैं। पर्यटन विभाग कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं ताकि प्रतिभागियों को सहायता मिल सके।

बैठक में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा, नारी चेतना संस्थान, सीएआईटी, जीतो, सकल जैन समाज महिला विंग, कथक आश्रम, विरासत फोक डांस शो, मानसी संस्थान, मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन, वोमेन बिजनेस सर्किल और अन्य संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
read also:एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, BJP आगबबूला, पूछा- ‘हाई सिक्योरिटी जोन में ये कैसे हुआ?’
इस मौके पर रेखा सोनी, शुष्मा कुमावत, विजयलक्ष्मी गलुंडिया, विद्या वर्मा, चंद्रकला चौधरी, रश्मि पगारिया, शीतल गुप्ता, आचार्य अणिमा गोस्वामी सहित कई गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं।
————-
Ghoomar Festival 2025, Udaipur Ghoomar Training, Rajasthan Tourism Department, Women Empowerment Programme, Diya Kumari Initiative, Ghoomar Dance Tradition, Udaipur Cultural Event, #GhoomarFestival2025, #UdaipurFestival, #RajasthanTourism, #WomenEmpowerment, #GhoomarDance, #CulturalEvent, #UdaipurNews
