
मदन राठौड़ के बयान से बढ़ा राजनीतिक पारा…! क्या मच गया बवाल?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप
गहलोत सरकार द्वारा तुष्टीकरण के लिए बनाए जिले अब होंगे समाप्त: मदन राठौड़
भीलवाड़ा में मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया बड़ा बयान
मदन राठौड़ बोले: गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण के लिए राजस्थान में नए जिलों का निर्माण किया, चुनावों में लेना चाहते थे फायदे, 7 जिले होंगे समाप्त
भीलवाड़ा, (dusrikhabar.com) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे मदन राठौड़ का भीलवाड़ा में भव्य स्वागत हुआ। राठौड़ ने लोगों का स्वागत और सत्कार के लिए आभार जताया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बड़े बयान देकर प्रदेश की राजनीति का पारा एक बार फिर बढ़ा दिया है। (New districts formed under Gehlot government will be abolished)
Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
दरअसल भीलवाड़ा में जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मदन राठौड़ मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।
Read also:इंस्पायरिंग, हरफनमौला और स्पॉन्टेनियस डॉ.अरविंदर सिंह
आपको बता दें कि मदन राठौड़ गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों को लेकर बड़ा बयान दे गए उन्होंने कहा कि नए जिले गलत बनाए गए हैं। एक एक विधानसभा के जिले बनाना कहां तक न्यायोचित है। केकड़ी और सांचौर जैसे जिले सिर्फ चुनावों में वोटों का लाभ लेने के लिए बनाए गए। इन जिलों सहित कई अन्य नए जिलों को सरकार हटाएगी। (7 districts formed under Congress government will be abolished: Madan Rathore)
Read also: राहुल गांधी ने बताई भारत जोड़ो यात्रा की असली वजह, बोले हमें किया जा रहा था नजरअंदाज…
राठौड़ बोले भाजपा ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है जो इसकी जांच कर रही है सिर्फ स्थानीय नेताओं को खुश करने के लिए कांग्रेस की गहलोत सरकार ने कई जिलों को निर्माण कर दिया। ऐसे करीब 7 जिले समाप्त कर दिए जाएंगे।