
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा: 50 युवक-युवतियां हिरासत में, नकली नोट और ड्रग्स बरामद
उदयपुर में बर्थडे पार्टी की आड़ में चल रही थी नशे की रेव पार्टी
रेव पार्टी से पुलिस ने लिया 50 युवक-युवतियों को हिरासत में
बिना लाइसेंस होटल में परोसी जा रही थी महंगी विदेशी शराब
पार्टी में दूसरे राज्यों से बुलाई गई थीं लड़कियां
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। शहर के नाई इलाके में शनिवार देर रात पुलिस ने एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 50 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। यह पार्टी बर्थडे के नाम पर हो रही थी, लेकिन मौके पर महंगी शराब, नशीले पदार्थ और डीजे साउंड पर डांस करती लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस ने होटल के अंदर नकली नोट भी बरामद किए हैं जिन्हें युवतियों पर उड़ाया जा रहा था।
read also:एक गलती तेजस्वी को पड़ी भारी! चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस
चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस

रेव पार्टी फाइल फोटो
कार्रवाई की पूरी कहानी
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार रात 11:30 बजे कोडियात रोड स्थित होटल गणेश में दबिश दी। पुलिस सादी वर्दी में बोगस ग्राहक बनकर प्राइवेट बस से होटल पहुंची थी। जैसे ही पार्टी की भनक मिली, युवक-युवतियां छतों पर जाकर छिप गए, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया।
-
कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया: 39 युवक और 11 युवतियां।
-
युवतियां राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से बुलाई गई थीं।
-
होटल के बाहर कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी मिलीं।
नकली नोट और बिना लाइसेंस शराब का मामला
पुलिस को मौके पर नकली नोट बड़ी मात्रा में मिले, जो पार्टी के दौरान लुटाए जा रहे थे। होटल में चल रही शराब पार्टी के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जांच में सामने आया कि बर्थडे पार्टी की आड़ में नशे और डांस की रेव पार्टी आयोजित की जा रही थी।
-
होटल के डॉक्यूमेंट्स की जांच जारी है।
-
होटल संचालकों और आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी।
-
सभी आरोपियों को नाई थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
उदयपुर में पहले भी हो चुकी हैं रेव पार्टी पर कार्रवाई
-
19 जनवरी 2025: माताजी का खेड़ा और खुमानपुरा में फार्म हाउस पर हुई रेड में 28 लोगों को पकड़ा गया था, जिनमें नेपाल से आई युवतियां और एक अमेरिकी नागरिक (NRI) भी शामिल था।
-
1 जनवरी 2025: न्यू ईयर पर होटल केसर विला में हुई रेव पार्टी से 13 लड़कियां और 40 लड़कों को पकड़ा गया था।
read also:
————
उदयपुर रेव पार्टी, होटल में रेव पार्टी, नकली नोट पार्टी, होटल गणेश उदयपुर, डीएसपी सूर्यवीर सिंह, राजस्थान रेव पार्टी रेड, नशा पार्टी उदयपुर, #UdaipurNews, #RavePartyRaid, #PoliceAction, #FakeCurrency, #IllegalLiquor, #RajasthanCrime, #BreakingNews, #DSPSuryaVeerSingh,