
PM विश्वकर्मा योजना: राजस्थान बना देश का अग्रणी राज्य, शोभा करंदलाजे ने..
राजस्थान बना देश का अग्रणी राज्य, हजारों कारीगर लाभान्वित,शोभा करंदलाजे ने की समीक्षा
पीएम विश्वकर्मा योजना में राजस्थान की बड़ी उपलब्धि
466 करोड़ ऋण वितरण के साथ विश्वकर्मा योजना को रफ्तार
शोभा करंदलाजे ने की जयपुर में विश्वकर्मा योजना की समीक्षा,राजस्थान की सराहना
कारीगरों को 3% ब्याज पर ऋण, राजस्थान टॉप राज्यों में
पंजीकरण में पहला और ऋण वितरण में दूसरा स्थान
जयपुर,dusrikhabar.com। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत राजस्थान ने देशभर में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे के जयपुर दौरे के दौरान यह बात सामने आई कि राज्य में योजना का क्रियान्वयन न केवल प्रभावी रहा है, बल्कि पंजीकरण, ऋण स्वीकृति, वितरण और प्रशिक्षण जैसे प्रमुख मानकों पर राजस्थान शीर्ष राज्यों में शामिल है। अब तक 53 हजार से अधिक कारीगरों को 466 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण दिया जा चुका है।
read also:रानी स्टेशन को बड़ी सौगात: जोधपुर–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव शुरु
जयपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा, राजस्थान के प्रयासों की सराहना
केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने उद्योग भवन में पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्थान में योजना के क्रियान्वयन में सराहनीय काम हुआ है।
उन्होंने इस बात पर विशेष प्रसन्नता जताई कि राजस्थान सरकार योजना के लाभार्थियों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी दे रही है, जिससे कारीगरों को केवल 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 तक बैंकों द्वारा 53,552 लोगों को 466.70 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
read also:स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा: नशे से दूर रहकर युवा बनाएं भारत को विश्व शक्ति
ऋण स्वीकृति में आ रही बाधाएं दूर करने के निर्देश
सुश्री करंदलाजे ने उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त को निर्देश दिए कि संबंधित बैंकों के साथ बैठक कर ऋण स्वीकृति में आ रही परेशानियों को दूर किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने टूलकिट वितरण, बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने और प्रशिक्षण में आने वाली दिक्कतों की भी जानकारी ली और सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि बेहतर तालमेल से योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।
read also: 52 52 की उम्र में आइटम सॉन्ग कर रहीं मलाइका, नहीं आती शर्म? एक्ट्रेस बोलीं- इसमें बड़ी बात क्या है
राजस्थान का औसत ऋण टिकट साइज राष्ट्रीय औसत से अधिक
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राजस्थान पीएम विश्वकर्मा योजना में ऋण स्वीकृति एवं वितरण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि राज्य का औसत ऋण टिकट साइज 87,000 रुपये है, जबकि राष्ट्रीय औसत 83,000 रुपये है। इसके अलावा टूलकिट वितरण और कारीगरों के प्रशिक्षण में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर है।
स्वर्णकार, हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता, कुम्हार और मूर्तिकार ट्रेड्स में पंजीकरण की संख्या के आधार पर राजस्थान पहले स्थान पर है। राज्य के 40 से अधिक कारीगरों को अमेजन, मीशो और फैब इंडिया जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। वहीं, ऑफलाइन विपणन के लिए उन्हें दिल्ली हाट और रेलवे स्टेशनों से भी जोड़ा गया है।
————–
#PMVishwakarmaYojana, #MSMENews, #RajasthanNews, #ShobhaKarandlaje, #JaipurNews, #Artisans, #SkillDevelopment, #LoanScheme, PM Vishwakarma Yojana, Rajasthan PM Vishwakarma Yojana, Shobha Karandlaje Jaipur tour, MSME Ministry, Artisan Loan Scheme, Rajasthan MSME, 466 crore loan distribution
