
23लाख केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम…!
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की 24 अगस्त को की घोषणा
23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को 1 अप्रेल 2025 से मिलेगा लाभ
दिल्ली, dusrikhabar.com: केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी साझा की कि अब केंद्रीय कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम (NPS) की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी (UPS) का लाभ दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री वैष्णव के अनुसार 1अप्रेल 2025 से यह योजना लागू की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
read also: पीएम मोदी रविवार को जोधपुर हाईकोर्ट में म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन…!
NPS-UPS में से एक चुन सकेंगे कर्मचारी
आपको बता दें कि यूनिफाइड पेंशन योजना पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के पास अब दो ऑप्शन एनपीएस या यूपीएस में किसी एक को चुनने का मौका होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार भी चाहें तो इस योजना को अपना सकती हैं। अगर राज्य सरकार के कर्मचारी कर्मचारी मिलाकर इस योजना में 90 लाख कर्मचारी शामिल हो जाएंगे।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
कर्मचारियों को यूनिफाइड स्कीम से क्या फायदा
न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी का 10फीसदी हिस्सा देना होता है जबकि सरकार 14फीसदी देती है। लेकिन UPS में अब सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूट करेगी जबकि कर्मचारी के 10फीसदी हिस्से में कोई बदलाव नहीं होगा।
Read also: 14 लाख महिलाओं के खाते में मईया सम्मान योजना के पैसे ट्रांसफर...
सरकार पर पहले साल आएगा 6250 करोड़ का भार
4.25 फीसदी हिस्सा सरकार और साझा करेगी यानि पहले के 14 फीसदी के मुकाबले अब सरकार 18.5% फीसदी हिस्सा देगी। ऐसा करने पर पहले साल 6250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। ये खर्च साल दर साल और बढ़ता रहेगा। आपको ये भी बता दें कि जल्द ही हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कैबिनेट मीटिंग से पहले पीएम मोदी के आवास पर हुई एक बैठक में केंद्रीय कर्मचारी नेता भी शामिल हुए। इस बारे में कार्मिक मंत्रालय की ओर से 21 अगस्त को एक नोटिस जारी किया गया था। ये घोषणा ऐसे समय पर हुई है।