उदयपुर में स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर: 45 बच्चों की जान खतरे में, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

उदयपुर में स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर: 45 बच्चों की जान खतरे में, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

झालावाड़ की घटना के बाद प्रदेश में खुली जर्जर स्कूलों की पोल

ग्रामीणों की चेतावनी: मरम्मत तक स्कूल नहीं खोलने देंगे, बच्चों को घर ले गए पेरेंट्स

प्रशासन की सफाई: वैकल्पिक कक्षाओं की व्यवस्था, जल्द होगी मरम्मत

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 मासूमों की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं जागा। अब उदयपुर में बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। सोमवार को नया राजपुरा के सरकारी स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन कमरों की छत का प्लास्टर अचानक गिरने लगा। इन कमरों में 45 बच्चे मौजूद थे। गनीमत रही कि सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, वरना एक और त्रासदी हो सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर राज्य के जर्जर स्कूल भवनों की पोल खोल दी है।

read also:जयपुर में एक घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, ट्रैफिक जाम और जलभराव से जनजीवन प्रभावित

read also:आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, स्कूल पर ताला जड़ा: कहा, मरम्मत तक नहीं खोलने देंगे स्कूल

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और उन्होंने जमकर विरोध किया। लोगों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और चेतावनी दी कि जब तक छतों की मरम्मत नहीं होती, तब तक स्कूल नहीं खुलने देंगे। पेरेंट्स का कहना है कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

read also:राजनाथ ने ऐसा क्या कहा, तमतमाकर खड़े हुए राहुल: पेंसिल टूटने वाली बात पर गोगोई बोले- हमारे पास सिर्फ 35 राफेल; पहले दिन की बहस में कौन भारी

प्रशासन की सफाई: वैकल्पिक कक्षाओं की व्यवस्था की गई

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेघवाल ने बताया कि घटना के बाद स्कूल परिसर में सुरक्षित स्थानों पर बच्चों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। एक सुरक्षित कमरा और प्रार्थना स्थल पर लोहे की चद्दर के नीचे वैकल्पिक कक्षाएं लगाई जाएंगी। जल्द ही भवन की मरम्मत करवाई जाएगी।

read also:

————— 

उदयपुर स्कूल हादसा, नया राजपुरा स्कूल प्लास्टर, झालावाड़ स्कूल छत गिरना, राजस्थान स्कूलों की हालत, सरकारी स्कूलों में जर्जर भवन, ग्रामीणों का विरोध, स्कूल भवन मरम्मत, स्कूल ताला बंद, प्राथमिक शिक्षा राजस्थान, बच्चों की सुरक्षा स्कूलों में, #UdaipurAccident, #JhalawarSchool, #RajasthanSchoolInDanger, #GovernmentSchoolAccident, #SchoolRepair, #SchoolSafety, #RuralMovement, #PlasterFallUdaipur, #SchoolBuildingCrisis, #RajasthanEducation,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com