अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजलि हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजलि हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजलि हॉस्पिटल में पिंक टॉक’ का आयोजन

पूर्व महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ (उदयपुर), दीप्ति माहेश्वरी (विधायकराजसमंद) और डॉ. रजनी रावत रहीं मौजूद

इस आयोजन में पूरे उदयपुर संभाग से करीब 300 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग 

 

उदयपुर, (dusrikhbara.com)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी इस विशेष आयोजन में महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर गहन चर्चा की गई। इस चर्चा में गीतांजलि हॉस्पिटल की वरिष्ठ महिला चिकित्सकों में कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेणु मिश्रा और डॉ. सुषमा मोगरी द्वारा विशेष “पिंक टॉक” का आयोजन किया गया।

read also:“द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा” IIFA 2025 में माधुरी दीक्षित-गुणीता मोंगा का इंटरेक्शन…

टॉक शॉ में महिलाओं से जुड़े विभिन्न स्वास्थ्य विषयों और रोगों पर खुले मंच में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, इस आयोजन में 300 से अधिक महिलाओं ने न सिर्फ उत्साहपूर्वक भाग लिया बल्कि गीतांजलि के इस आयोजन की सराहना भी की। 

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

*Ad.

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने शी सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित वुमन्स-डे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। इस अवसर पर आयोजित भव्य अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि पूर्व महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ (उदयपुर), दीप्ति माहेश्वरी (विधायकराजसमंद) और डॉ. राजनी रावत (वनवासी कल्याण आश्रमसांसद मन्ना लाल रावत की पत्नी) ने महिला चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

read also: प्रसव कराने पर मुकदमा, डॉक्टरी पढ़ने पर मृत्युदंड! कहानी लेबर रूम की पहली दाई अग्नोडाइस की.

Women’s Day greeting card wit group women avatar head vector. Important day

इस अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज से डीन डॉ. संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मंजींदर कौर, डीन नर्सिंग डॉ. विजयम्मा अजमेरा, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट  डॉ. रेणु मिश्रास्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना वर्माडॉ. नलिनी शर्माडॉ. सुषमा मोगरी, गीतांजलि डेंटल कॉलेज से डॉ. ज्योति कुंडू प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों को चिकित्सा जगत में अपने अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

read also: 3 बच्चों, पति की मौत, डिप्रेशन में रहीं द्रौपदी मुर्मू: लड़कों से लड़कर मॉनिटर बनीं; मंच पर चढ़ मंत्री से कहा- ‘मेरा दाखिला कराओ’

कार्यक्रम के संयोजक गीतांजलि हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार रहे| यह आयोजन महिला सशक्तिकरणस्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा। गीतांजलि हॉस्पिटल निरंतर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य और जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी हरलीन गंभीर ने किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com