टोल नीति में महत्वपूर्ण सुधारों को PHED मंत्री दिया कुमारी ने दी मंजूरी

टोल नीति में महत्वपूर्ण सुधारों को PHED मंत्री दिया कुमारी ने दी मंजूरी

PHED मंत्री दिया कुमारी ने ली RSRDC बोर्ड की बैठक

बैठक में सभी टोल्स पर फास्टैग चालू करने, रेट बोर्ड लगाने के दिए निर्देश

टोल अवधि अब एक साल, अधिकतम 3 माह बढ़ेगा कान्ट्रेक्ट

जयपुर,dusrikhabar.com: उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को आर.एस.आर.डी.सी बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को प्रदेश के सभी टोल बूथों पर टोल कलेक्शन फास्टैग से करवाने तथा सभी स्थानों पर रेट बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टोल बूथों पर फास्टैग लागू होने से आमजन को राहत मिलेगी।

Read also: राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बोर्ड मीटिंग टोल नीति में सुधार के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि टोल नियमों में किये गये इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी साथ ही टोल टैक्स एकत्रण की प्रक्रिया नियमित एवं सुचारु होने से राजस्व में वृद्धि भी होगी।

मीटिंग में लिए गए अहम फैसले 

वर्तमान में लागू टोल पालिसी के कुछ बिन्दुओं को समयानुरुप संशोधित किया गया है।

  • वर्तमान में लागू संवेदक का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। इससे नई प्रक्रिया में अधिक संख्या में संवेदक निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
  • टोल की कान्ट्रेक्ट की अवधि 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष कर दी गई है। जिसे अधिकतम 3 माह बढ़ाया जा सकेगा। नियमों की पालना नही करने पर रू 1 लाख प्रति त्रुटि की पेनेल्टी का प्रावधान रखा गया है। यह दस्तावेज एन.एच.आई के नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है।्र
  • टोल रोड पर टोल टैक्स एकत्र करने हेतु नई आर.एफ.क्यू कम आर.एफ.पी दस्तावेज तैयार किये गये हैं। इसके तहत् संवेदक की नेट वर्थ निविदा लागत की 20 प्रतिशत होना आवश्यक है।

Read also: गीतों भरी स्वरांजलि पार्श्व गायक मुकेश को समर्पित

मैन पावर कान्ट्रेक्ट का प्रावधान

किसी कारण टोल का रेगुलर कान्ट्रेक्ट नहीं होने पर मैन पावर एजेंसी द्वारा टोल टैक्स एकत्र करने का आर.एफ.क्यू कम आर.एफ.पी तैयार किया गया है। जिन सड़कों पर निविदाएं सफल नहीं हो रही हैं अथवा टोल वसूली कार्य एक्सटेंशन पर चल रहे हैं उन पर यह प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से लागू कर फास्टैग के आधार पर टोल टैक्स एकत्र करने का कार्य सुचारू किया जायेगा। रिडकोर विभाग में 50 प्रतिषत से अधिक टोल प्लाजा पर मैन पावर कान्ट्रेक्ट के द्वारा टोल एकत्र किया जा रहा है। उसी के अनुरूप दस्तावेज तैयार किया गया है।

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

स्टेट हाईवे पर वे-साईड सुविधाएं विकसित करें

उपमुख्यमंत्री ने बोर्ड मिटिंग में निर्देश दिये की प्रदेश के स्टेट हाईवे महत्वपूर्ण स्थानों को कनेक्टीविटी प्रदान करते है और इन पर लाखों लोग गुजरते हैं। इनकी सुविधा के लिये इन स्टेट हाईवेज पर सुविधाएं जैसे रेस्टोरेन्ट, सुविधाऐं आदि विकसित करने का तत्काल परीक्षण किया जाए।

फास्टैग कमाण्ड सेंटर का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री ने आरएसआरडीसी भवन में स्थापित फास्टैग कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया। इस सेन्टर के माध्यम से प्रदेश के सभी फास्टैग आधारित संचालित टोल प्लाजाओं की लाईव मॉनिटरिंग की जा सकती है। इन सभी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कमाण्ड सेंटर में लगी स्क्रीन्स पर टोल्स का लाईव व्यू उपलब्ध होता है।

Read also: सरकार ने कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी 25 लाख की 

कमाण्ड सेंटर में लगे डैशबोर्ड पर ये देखा जा सकता है कि किस प्रकार के और कितने वाहन टोल से गुजर रहे हैं। वहां एकत्र होने वाले रेवेन्यू को रियल टाईम वॉच किया जा सकता है।

उपमुख्यमंत्री ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता आयेगी। टोल कर्मियों के नागरिकों के साथ व्यवहार पर भी इसके माध्यम से नजर रखी जा सकती है तथा आवश्यकता होने पर ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सभी टोल प्लाजाओं पर फास्टैग तत्काल चालू करके फास्टैग कमाण्ड सेंटर से जोडने के निर्देश दिये।

Read also: शादी के लिए अब 18  नहीं 21 की उम्र जरूरी

बैठक में प्रमुख शासन सचिव सा.नि.वि प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव आयोजना नवीन जैन, परिवहन आयुक्त मनीषा अरोडा, शासन सचिव सानिवि डी आर मेघवाल तथा प्रबन्ध निदेशक आरएसआरडीसी सुनील जय सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com