
गीतांजली यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल बैच 2025 का ओरिएंटेशन
गीतांजली यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन में 250 नए स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने लिया हिस्सा
मुख्य अतिथि जे.पी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार का संदेश दिया
गीतांजली यूनिवर्सिटी की ‘Zero Tolerance Policy’ से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित
उदयपुर, dusrikhabar.com। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल बैच 2025 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने चिकित्सा शिक्षा के नए सत्र की शुरुआत को गौरवपूर्ण बना दिया। लगभग 250 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने इस भव्य समारोह में भाग लेकर अपने नए सफर की शुरुआत की।

गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा के नए युग का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अंकित अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गीतांजली ग्रुप) और डॉ. आर.के. व्यास (प्रेसिडेंट, गीतांजली यूनिवर्सिटी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. संगीता गुप्ता (डीन, जीएमसीएच), डॉ. मनजिंदर कौर (एडिशनल प्रिंसिपल), डॉ. हरप्रीत सिंह (मेडिकल सुप्रीनटेंडेंट), संदीप कुमावत (वाइस प्रेसिडेंट) और ऋषि कपूर (सीईओ, जीएमसीएच) सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। डॉ. हरप्रीत सिंह ने गीतांजली ग्रुप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल की विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ. मनजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं और एमबीबीएस पाठ्यक्रम की संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रैगिंग मुक्त कैंपस की प्रतिबद्धता दोहराते हुए डॉ. जितेन्द्र जीनगर ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी में ‘शून्य सहनशीलता नीति (Zero Tolerance Policy)’ लागू है। उन्होंने कहा “विद्यार्थियों की सुरक्षा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और रैगिंग के लिए यहां कोई स्थान नहीं।” डॉ. संगीता गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा “अगले साढ़े पाँच वर्ष आपकी जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर है। यहां आप न केवल एक कुशल डॉक्टर के रूप में, बल्कि एक संवेदनशील मानव के रूप में भी विकसित होंगे।”
डॉ. आर.के. व्यास ने विद्यार्थियों को नियमितता और निरंतरता बनाए रखने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि जे.पी. अग्रवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा “ज्ञानार्जन और कौशल विकास ही सफलता की असली कुंजी हैं। अच्छे संस्कारों और आदतों को अपनाने से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग, स्वअनुशासन और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्राओं सुश्री अनुष्का सोनी और डॉ. वंशिका गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए नए विद्यार्थियों को प्रेरणादायक सुझाव दिए। इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी की वार्षिक पत्रिका “एहसास” का लोकार्पण भी किया गया, जो छात्रों की रचनात्मकता और शैक्षणिक उपलब्धियों का दस्तावेज है।
———-
Geetanjali University Udaipur, MBBS Orientation 2025, J.P. Agarwal Geetanjali Group, Zero Tolerance Policy, Ragging Free Campus, Udaipur Education News, Medical College Udaipur, Geetanjali University Ehsas Magazine, #GeetanjaliUniversity, #UdaipurNews, #MBBSOrientation2025, #MedicalEducation, #JPAgrawal, #ZeroTolerancePolicy, #EhsasMagazine, #UdaipurEvents, #HigherEducation,
