विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

हर साल होती है तंबाकू सेवन के कैंसर से 80लाख लोगों की मौत 

 

उदयपुर, (dusrikhabar.com): विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और निवारण के उपायों के प्रति जागरूक करना था।

इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इंटर्न छात्रों ने यह संदेश दिया कि तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है। उन्होंने तंबाकू रोकथाम कीविभिन्न रणनीतियों और उपायों को भी सरल भाषा में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डीन, डॉ. संगीता गुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष, प्रो. डॉ. मुकुल दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष की थीम है – “चमकीले उत्पाद, काली मंशा” (Bright Products, Dark Intentions)

इस अवसर पर विभाग से डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. भगराज चौधरी (नोडल अधिकारी, टीसीसी), डॉ. जितेंद्र हीरानी, डॉ. विचित्रा और डॉ. दिलशानो भी उपस्थित रहे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com