“एक पेड़ दिव्यांग के नाम” अभियान का जयपुर में भव्य आयोजन, 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

“एक पेड़ दिव्यांग के नाम” अभियान का जयपुर में भव्य आयोजन, 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

पर्यावरण संरक्षण अभियान की जयपुर में शुरुआत 

खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर से हुआ अभियान का आगाज

अभियान चेयरमैन राहुल त्रिवेदी ने दिव्यांगजनों को वितरित किए पौधे, जीवनभर उनके संरक्षण का दिलाया संकल्प 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को एक साथ जोड़ने वाली अनूठी पहल “एक पेड़ दिव्यांग के नाम – पर्यावरण योद्धा बनें” का भव्य आयोजन आज खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में हुआ। भारतीय दिव्यांग संघ और पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् (भारत) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पर्यावरण प्रेमियों और दिव्यांग जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

read also:14 अगस्त 2025 का राशिफल: जानें आज आपके भाग्यांक का क्या है संदेश

दिव्यांगजनों को पौधा वितरण करते हुए राहुल त्रिवेदी

देशभर में 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

राहुल त्रिवेदी अभियान के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष “एक पेड़ दिव्यांग के नाम” मुहिम के तहत दिव्यांगजनों की संस्था ने प्रण लिया है कि वह भी परिषद के साथ मिलकर देशभर में 10 लाख पेड़ लगाने का काम करेगी है।

राहुल द्विवेदी ने बताया कि राजस्थान के दिव्यांगजनों की सभी संस्थाएं हमारे इस अभियान का हिस्सा बन गई हैं। हमारी यह पहल न केवल हरियाली को बढ़ाएगी, बल्कि समाज में पर्यावरण जागरूकता भी फैलाएगी।

दिव्यांगों के नाम पंजीकृत होंगे पौधे

गोविंद भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण ने इस खास मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देशभर के दिव्यांग राहुल द्विवेदी के मार्गदर्शन में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक सहभागी द्वारा लगाया गया पौधा संबंधित दिव्यांग के नाम से पंजीकृत किया जाएगा, जिससे यह मुहिम भावनात्मक और सामाजिक रूप से अधिक प्रभावशाली बनेगी।

read also:छात्रसंघ चुनाव कराने से राजस्थान सरकार का इनकार, सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब…

समाजसेवियों और पर्यावरण प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर समाजसेवी एवं पर्यावरण योद्धा कुलदीप सुलोनिया, सर्वेश्वर शर्मा, सुनील मुदगल, साहिल शर्मा, दिव्यांग संघ की राजस्थान प्रभारी विष्णु कुमार मित्तल और राष्ट्रीय महासचिव गिनी बत्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के दर्शन से हुआ और समापन पौध वितरण एवं उनकी देखरेख के संकल्प के साथ किया गया।

read also:तीन बच्चों का आधा सिर गायब…कुत्ते नोच रहे थे शव: नींद में आई मौत, 12 किमी में 8 डेड पॉइंट, खतरनाक घुमाव, स्ट्रीट लाइट बंद 

जन्मदिवस पर खोले के हनुमानजी से की देश में खुशहाली की कामना 

आपको बता दें कि भारतीय दिव्यांग संघ और पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् (भारत) के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने अपने जन्मदिवस के मौके पर खोले के हनुमानजी का सपरिवार आशीर्वाद लिया और हनुमानजी से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उनके परिवार और मित्रों सहित राजनीतिक जगत से आए लोगों ने राहुल द्विवेदी को जन्मदिवस पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी। इसके बाद आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

read also:चित्तौड़गढ़ में 15 अगस्त से पहले लड्डू विवाद:प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत कम होगी सप्लाई, बिना सूचना के लड्डू घटाए

——— 

एक पेड़ दिव्यांग के नाम, पर्यावरण संरक्षण अभियान, 10 लाख पेड़, भारतीय दिव्यांग संघ, पौधारोपण जयपुर, पर्यावरण योद्धा, खोले के हनुमान जी मंदिर, पर्यावरण जागरूकता राजस्थान, #जयपुर, #पौधारोपण,#दिव्यांग_अभियान, #पर्यावरण_संरक्षण, #10लाखपेड़, #भारतीयदिव्यांगसंघ, #खोलेकेहनुमानजी, #ग्रीनइंडिया, #सोशलइनीशिएटिव

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com