जयपुर में केसर चौराहे पर बोले लोग- सड़कें नहीं तो ‘गड्ढे ही भरवा दीजिए’ –सीएम साहब…

जयपुर में केसर चौराहे पर बोले लोग- सड़कें नहीं तो ‘गड्ढे ही भरवा दीजिए’ –सीएम साहब…

सड़कें नहीं तो ‘गड्ढे ही भरवा दीजिए’ – लोगों की CM भजनलाल शर्मा से केसर चौराहे पर अपील

बारिश के बाद सांगानेर में टूटी सड़कों की CM ने ली ग्राउंड रिपोर्ट

स्थानीय निवासियों की गुहार- मोरम डलवा दीजिए, गड्ढों से बच जाएं

सीएम का निर्देश- जलभराव और ड्रेनेज की समस्या का त्वरित समाधान करें अधिकारी

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश ने शहर की सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर पहुंचे, जहां उन्होंने सड़कों, पुलियों और जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। सीएम ने करीब ढाई घंटे तक 16 स्थानों पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत और ड्रेनेज व्यवस्था में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हालांकि सीएम के दौरे के बाद करीब 45 मिनट तक बामन की थड़ी से बीटू बायपास तक और वीटी रोड़ चौराहे तक वाहनों क रेलमपेल लगी रही। बारिश के सीजन में सीएम के दौरे और वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण आम जनता घंटों तक जाम में फंसी रही। 

read also:31 जुलाई 2025 का वैदिक पंचांग व भाग्यांक: तुलसीदास जयंती पर बन रहे शुभ योग, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

If not roads, then ‘fill the potholes’ – people appeal to CM Bhajanlal Sharma at Kesar Square

बुधवार बारिश में सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, सड़कों पर भरे पानी और टूटी सड़कों की मरम्मत के अधिकारियों को आदेश देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम को सघन निरीक्षण कर बारिश से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने बी-टू बाईपास रोड़, सांगानेर, सुमेर नगर, सूरजमल सर्किल, केसर चौराहा, मुहाना मंडी, चौरडिया पेट्रोल पंप पर रुक-कर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, गड्ढ़ों एवं ड्रेनेज सिस्टम से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

read also:ट्रंप की हठधर्मिता, भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना, 1 अगस्त से लागू, रिश्तों में तनाव की आहट…!

If not roads, then ‘fill the potholes’ – people appeal to CM Bhajanlal Sharma at Kesar Square

केसर चौराहे पर सर्किल निर्माण और जल्द सड़क बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में लोगों से मुलाकात की और शहर के जलभराव वाले स्थानों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुहाना मंडी चौराहे पर पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों को चौराहे पर सर्कल निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने महाराजा सूरजमल सर्किल व केसर नगर चौराहे पर क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र मरम्मत कार्यों के निर्देश दिए।

read also:दुनिया का सबसे भंयकर भूकंप, रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटके: सुनामी से दुनिया के कई हिस्से दहले, जापान-अमेरिका में अलर्ट

गड्ढे ही भरवा दीजिए’ – लोगों की CM से अपील

सांगानेर क्षेत्र के केसर चौराहे पर स्थानीय लोगों ने टूटी सड़कों की स्थिति को लेकर सीएम से सीधा संवाद किया। लोगों ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “अगर सड़क नहीं बन सकती तो गड्ढों में कम से कम मोरम ही डलवा दीजिए।” इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को मरम्मत के आदेश दिए। मुहाना मंडी और सूरजमल सर्किल जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई।

If not roads, then ‘fill the potholes’ – people appeal to CM Bhajanlal Sharma at Kesar Square

मानसरोवर में महाराजा सूरजमल सर्किल पर लोगों से समस्याएं सुनते सीएम भजनलाल

read also:राज्यपाल का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ: आदिवासियों के बीच पहुंचे बागडे, लोगों ने तीर-कमान भेंट किया; कहा- आप किसी से कम नहीं

पुलिया निर्माण और अन्य शिकायतों पर CM का एक्शन

दुर्गापुरा और मानसरोवर को जोड़ने वाली अधूरी पुलिया का काम भी स्थानीय निवासियों ने उठाया। लोगों ने काम में तेजी लाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

द्रव्यवती नदी और कच्ची बस्तियों का निरीक्षण

बी-टू बायपास क्षेत्र में द्रव्यवती नदी की हालत भी सीएम ने देखी और वहां नालों की मरम्मत व पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए। साथ ही कच्ची बस्ती में बच्चों और निवासियों से मिलकर उनके हाल जाने और आपात स्थिति में राहत की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

read also:मेवाड़ यूनिवर्सिटी की जांच पर सवाल, बोले- ये डिग्रियां केवल गड्डी, इनकी मान्यता नहीं

—————— 

जयपुर सड़कें, सांगानेर बारिश हालात, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गड्ढों की शिकायत, द्रव्यवती नदी, पुलिया निर्माण, सांगानेर निरीक्षण, #जयपुर, #सांगानेर, #भजनलाल_शर्मा, #बारिश, #सड़क_मरम्मत, #राजस्थान_समाचार, #CMInspection, #DravyavatiRiver, #PuliyaConstruction,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com